बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » बिहार में एक और पुल का पिलर धंसा। भ्रष्टाचार की चढ़ा भेंट,पानी का दबाब नही झेल पाया पुल ।आवागमन हुआ बाधित ।किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड का है पूरा मामला

बिहार में एक और पुल का पिलर धंसा। भ्रष्टाचार की चढ़ा भेंट,पानी का दबाब नही झेल पाया पुल ।आवागमन हुआ बाधित ।किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड का है पूरा मामला

Share Now :

WhatsApp



रिपोर्ट : कासिम अल कौसरी

बिहार में पुल के गिरने का सिलसिला जारी है ।ताजा मामला किशनगंज जिले का जहा कंनकई नदी पर बना पुल पानी का दवाब नही झेल पाया ।मालूम हो की पुल का पिलर नदी के तेज बहाव के कारण लगभग डेढ़ फीट दब गया।

बताते चले की जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डूबाडांगी गांव के समीप से होकर बहने वाली कनकई नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से नदी में बने पुल का पिलर धंस चूका है.पुल बहादुरगंज और दिघलबैंक प्रखंड को जोड़ता है और पुल का पिलर धसने से हजारों की आबादी प्रभावित हुई है । घटना की जानकारी मिलते ही जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बैरिकेडिंग कि व्यवस्था करवाकर वाहनों के आवाजाही को तत्काल बंद करवाया गया  है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पुल का निर्माण करीब 6 वर्ष पूर्व किया गया था. जहां कनकई नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पुल का पाया धंस गया.
वहीँ मौके पर पथ निर्माण विभाग की टीम ने भी पहुंच कर जांच किया है ।

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content