बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » बिहार न्यूज़ » काम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर पानीसाल में सीआरसी स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन, बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक बीआरसी स्तर पर होंगे चयनित

काम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर पानीसाल में सीआरसी स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन, बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक बीआरसी स्तर पर होंगे चयनित

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज: सदर प्रखंड के काम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर सह उच्च माध्यमिक विद्यालय, पानीसाल में शनिवार को सीआरसी स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन काम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर के समन्वयक मो. एन. अख्तर, संचालक सह प्रधानाध्यापक सुब्रत दास एवं मध्य विद्यालय पानीसाल के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

शिक्षक बीआरसी स्तर पर होंगे चयनित

इस मेले में सीआरसी अंतर्गत सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालय प्रधान के नेतृत्व में भाग लिया। प्रतिभागी शिक्षकों ने बारी-बारी से अपने द्वारा तैयार किए गए टीएलएम का प्रदर्शन किया तथा बच्चों पर इसके शैक्षणिक प्रभाव और उपयोगिता की जानकारी साझा की।

इस अवसर पर सीआरसी संचालक सुब्रत दास ने कहा कि टीएलएम मेला 3.0 के माध्यम से काम्प्लेक्स अंतर्गत विद्यालयों में पठन-पाठन की प्रक्रिया में नवाचार एवं सृजनात्मकता को बढ़ावा मिलेगा। ऐसे आयोजनों से शिक्षकों को नई शिक्षण विधियों को अपनाने का अवसर मिलता है, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बल मिलता है।

Advertisement

मेले में हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, गणित एवं पर्यावरण संरक्षण विषयों पर आधारित टीएलएम प्रस्तुत किए गए। प्रत्येक विषय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्हें आगामी बीआरसी स्तर पर अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा।

प्रधानाध्यापक दीपक कुमार झा ने कहा कि टीएलएम मेले के आयोजन से विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था और अधिक प्रभावी होगी। सरकार लगातार विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर प्रयास कर रही है, जिसमें शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह मेला शिक्षकों की दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

कार्यक्रम के सफल संचालन में उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक रंजीत राम दास, पवन कुमार सिंह, आनंद मोहन, मो. डी. आलम, अनिल कुमार, धर्मेश कुमार तथा विद्यालय लिपिक मो. जनरल नियाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर शिक्षक अब्दुल हक, रमीज रज़ा, मोफिजुर्रहमान, रमाकांत राजवंशी एवं शिक्षिकाएं शबाना आज़मी, सुषमा कुशवाहा, सायरा बानो सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने टीएलएम प्रस्तुत किए।

49 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: JEB News is copyright content