किशनगंज जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने देर रात शहर की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। पदभार ग्रहण करने के महज दस दिनों के भीतर यह उनका तीसरा (या चौथा) रात्रि भ्रमण था, जिससे साफ है कि जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर वह पूरी तरह गंभीर हैं।

एसपी संतोष कुमार ने सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर के विभिन्न संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लहरा चौक, पश्चिमपाली, लोहारपट्टी, मोतीबाग, ढेकसरा, टेउसा, सोनारपट्टी और गांधी चौक सहित कई प्रमुख स्थानों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था, कानून-व्यवस्था की स्थिति, यातायात प्रबंधन और जनसुरक्षा से जुड़े बिंदुओं का बारीकी से जायजा लिया।

यह निरीक्षण पूरी तरह गोपनीय रखा गया था। एसपी बिना किसी पूर्व सूचना के अपने सरकारी आवास से निकले और सीधे शहर भ्रमण पर निकल पड़े। किसी भी पुलिसकर्मी या अधिकारी को पहले से इसकी जानकारी नहीं दी गई थी, ताकि जमीनी हकीकत का सही आकलन किया जा सके और औचक निरीक्षण का उद्देश्य पूरी तरह पूरा हो सके।

गांधी चौक पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ने अपने वाहन और काफिले को रुकवाया। इसके बाद वे स्वयं वाहन से उतरकर मौके पर तैनात पुलिस बल की संख्या, उनकी तैनाती और सतर्कता की स्थिति की जांच करने लगे। उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से बातचीत कर ड्यूटी से संबंधित जानकारी ली और यह सुनिश्चित किया कि सभी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और मुस्तैदी से पालन कर रहे हैं।

इसी दौरान एसडीपीओ वन गौतम कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजा तथा सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन भी शहर में गश्त करते हुए निरीक्षण में शामिल हो गए। एसपी ने सदर थानाध्यक्ष को क्षेत्र में गश्ती और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गश्ती वाहनों की संख्या, उनकी वर्तमान स्थिति और मूवमेंट के बारे में भी जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक इन दिनों लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। उनके अचानक और नियमित निरीक्षण से पुलिस अधिकारियों और कर्मियों में सतर्कता बढ़ गई है। अब थाना स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को यह स्पष्ट हो गया है कि एसपी किसी भी समय, किसी भी थाना क्षेत्र में निरीक्षण के लिए पहुंच सकते हैं।
इसका असर यह हुआ है कि पुलिसकर्मी पहले से कहीं अधिक मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाने लगे हैं। किसी भी अधिकारी या कर्मी को यह अंदाजा नहीं रहता कि एसपी कब और किस क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकल जाएं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए समय-समय पर क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पुलिस पदाधिकारी और कर्मी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं और आम जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सके।
अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.











