बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » क्राइम न्यूज़ » लोगों ने रंगेहाथ चोर को पकड़कर पुलिस को सोपा

लोगों ने रंगेहाथ चोर को पकड़कर पुलिस को सोपा

Share Now :

WhatsApp

रिपोर्ट: मनोवर आलम

किशनगंज: शहर के रूईधासा मोहल्ले में एक साइकिल चोर को रंगे हाथ पकड़ कर स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला शुक्रवार का है जब मोहल्ले के लोगों ने जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए गए हुए थे ।तभी एक युवक ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए दिलदार हुसैन नामक व्यक्ति के घर में घुस गए। जहां घर वालों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से चोर को चोरी करते देखने के बाद घर वालों ने चोर को दबोच लिया ।

Advertisement

वहीं स्थानीय लोगों ने चोर की हल्की पिटाई करने के बाद पुलिस के 112 में सूचना देकर सौंप दिया । वही किशनगंज सदर थाना अध्यक्ष ने पीड़ित दिलदार हुसैन के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने सदर थाना कांड संख्या 328 वर्ष 2024 में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्याय हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गए। वहीं पीड़ित ने बताएं कि उक्त चोर ने इससे पूर्व भी कई चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।

चोर को गिरफ्तार करते पुलिस

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content