बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » बिहार न्यूज़ » सीमांचल सेवा फाउंडेशन ने किशनगंज जिला प्रभारी के रूप में मेराज अनीस को सौंपी ज़िम्मेदारी

सीमांचल सेवा फाउंडेशन ने किशनगंज जिला प्रभारी के रूप में मेराज अनीस को सौंपी ज़िम्मेदारी

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज: सीमांचल सेवा फाउंडेशन के संस्थापक हसीबुर रहमान ने आज बुरहानपुर, मध्यप्रदेश स्थित मुख्य कार्यालय से महत्वपूर्ण घोषणा की। किशनगंज जिले में फाउंडेशन की गतिविधियों को और भी मजबूत और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से, मेराज अनीस को जिला प्रभारी के पद पर मनोनित किया गया है।

श्री मेराज अनीस पहले से ही समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं। उनके इस योगदान और अनुभव को ध्यान में रखते हुए, सीमांचल सेवा फाउंडेशन ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। फाउंडेशन ने श्री मेराज अनीस के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, उनके साथ मिलकर जिले में जनहित के कार्यों को और भी बढ़ावा देने की उम्मीद जताई है।

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content