बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » बोर्ड रिजल्ट » किशनगंज के छात्रों का मेवाड़ यूनिवर्सिटी में चयन, शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वालों को मिली बधाई

किशनगंज के छात्रों का मेवाड़ यूनिवर्सिटी में चयन, शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वालों को मिली बधाई

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय में किशनगंज के 10 होनहार छात्रों का चयन हुआ है, जो जिले के लिए गर्व का विषय है। इस चयन के पीछे प्रमुख योगदान देने वाले मोहम्मद एनुअल हुदा और मोहम्मद अंजार आलम का महत्वपूर्ण प्रयास सराहनीय है।

इन्होंने किशनगंज के शिक्षा जगत में उल्लेखनीय कार्य करते हुए जिले के 10 छात्रों को चिन्हित किया, जिन्हें बीपीटी, बीएमएलटी, बीओटी, बीफार्मा, बीएससी एग्रीकल्चर सहित अन्य कोर्सों में एडमिशन मिला है।
विश्वविद्यालय से आए डिप्टी डायरेक्टर अमित कुमार ने मोहम्मद एनुअल हुदा और मोहम्मद अंजार आलम को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और उन्हें सम्मानित भी किया। अमित कुमार ने बताया कि इन दोनों व्यक्तियों के प्रयासों के कारण चयनित छात्रों को मेवाड़ यूनिवर्सिटी में मुफ्त रहना, खाना-पीना जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने आगे बताया कि इस विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है, और किशनगंज जिले के अन्य छात्र भी अगर एडमिशन लेना चाहते हैं, तो वे मोहम्मद एनुअल हुदा और मोहम्मद अंजार आलम से संपर्क कर सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में इन दोनों व्यक्तियों का योगदान बेहद प्रशंसनीय है, विशेष रूप से अंजार आलम, जो अपने अथक प्रयासों से क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उनकी यह पहल किशनगंज के शिक्षा स्तर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध हो रही है।

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content