बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » बिहार न्यूज़ » SH-99 सोन्था मार्केट में नाला निर्माण में देरी पर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम का निरीक्षण

SH-99 सोन्था मार्केट में नाला निर्माण में देरी पर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम का निरीक्षण

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज: कोचाधामन के पूर्व विधायक और जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने सोन्था मार्केट स्थित SH-99 पर नाला निर्माण में हो रही देरी को लेकर स्थल निरीक्षण किया।

Advertisement

स्थानीय ग्रामीणों और दुकानदारों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, उन्होंने निर्माण कंपनी को जल्द से जल्द नाला निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। मार्केट में नाला निर्माण के लिए दो महीने से अधिक समय से खुदाई करके छोड़ दी गई थी, जिससे आवागमन में भारी कठिनाई और गंदे पानी की दुर्गंध फैल रही थी। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए, मुजाहिद आलम ने संबंधित अधिकारियों और निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मौके का निरीक्षण किया।

Advertisement

इस दौरान निर्माण कंपनी के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर हेमंत कुमार ने आश्वासन दिया कि नाला निर्माण कार्य को तुरंत शुरू किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जफर इकबाल, जिला पार्षद प्रतिनिधि डब्लू, समाजसेवी बाबर आलम और अन्य स्थानीय प्रतिनिधि व ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: jantaexpress is copyright content