बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » क्राइम न्यूज़ » किशनगंज में मवेशी व्यवसायी की मौत संदिग्ध, परिजनों ने लगाए पिटाई के आरोप, JEB News

किशनगंज में मवेशी व्यवसायी की मौत संदिग्ध, परिजनों ने लगाए पिटाई के आरोप, JEB News

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज जिले के पोठिया क्षेत्र में मवेशी व्यवसायी हसीबुल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मवेशी चोरी के आरोप में गिरफ्तार हसीबुल की तबीयत जेल में बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि हिरासत में हसीबुल के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ।

Advertisement

हसीबुल की मां और पत्नी का कहना है कि वह निर्दोष था और पुलिस की पिटाई ने उसकी जान ले ली। जब की मामले की गंभीरता को देखते हुए, किशनगंज के एसपी सागर कुमार ने तत्काल कार्रवाई की। ठाकुरगंज अंचल निरीक्षक अरुण सिंह और पहाड़कट्टा थाना प्रभारी चंदन कुमार को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा, निष्पक्ष जांच के लिए डीएसपी मुख्यालय और डीएसपी ट्रैफिक की दो सदस्यीय समिति गठित की गई है।

पीड़ित परिवार

वहीं घटना के बाद, पूर्व विधायक कमरूल हुदा मृतक के परिजनों से मिले और इसे “पुलिस हिरासत में हत्या” बताते हुए दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। परिजनों ने मानवाधिकार आयोग से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन इस घटना ने पुलिस के व्यवहार और हिरासत में मौत के मामलों पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisement

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content