बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » लेटेस्ट न्यूज़ » राज्यपाल ने किशनगंज में जामिया हमदर्द स्किल सेंटर का उद्घाटन किया

राज्यपाल ने किशनगंज में जामिया हमदर्द स्किल सेंटर का उद्घाटन किया

Share Now :

WhatsApp

बिहार के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को किशनगंज जिले में स्थित तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट परिसर में जामिया हमदर्द वोकेशनल एंड स्किल सेंटर का उद्घाटन किया। अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन राज्यपाल ने इस सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया और इसके बाद आयोजित शैक्षणिक सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

राज्यपाल ने किशनगंज में जामिया हमदर्द स्किल सेंटर का उद्घाटन किया

इस अवसर पर तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट एवं प्रस्तावित इमाम बुखारी यूनिवर्सिटी के चेयरमैन मौलाना मतेउर रहमान मदनी, क्रिप्स हॉस्पिटल के चेयरमैन मोहम्मद इम्तियाज नूरानी, मदरसा आइसा इन इस्लामिया के प्रिंसिपल मौलाना मुजम्मिल हक मदनी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने राज्यपाल को अंगवस्त्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

राज्यपाल ने किशनगंज में जामिया हमदर्द स्किल सेंटर का उद्घाटन किया
राज्यपाल ने किशनगंज में जामिया हमदर्द स्किल सेंटर का उद्घाटन किया

राज्यपाल ने अपने संबोधन में शिक्षा को बदलाव की कुंजी बताते हुए कहा, “इल्म का मकसद सिर्फ नौकरी पाना नहीं, बल्कि इंसान को कामयाब और आत्मनिर्भर बनाना है।” उन्होंने कहा कि जामिया हमदर्द स्किल सेंटर जैसे संस्थान आज की जरूरत हैं, जो युवाओं को व्यावसायिक शिक्षा देकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करते हैं।

राज्यपाल ने किशनगंज में जामिया हमदर्द स्किल सेंटर का उद्घाटन किया
राज्यपाल ने किशनगंज में जामिया हमदर्द स्किल सेंटर का उद्घाटन किया

राज्यपाल ने ‘अल्पसंख्यक’ शब्द पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह शब्द हीनता की भावना को जन्म देता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा ही इस मानसिकता से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता है। कुरआन और हदीस का हवाला देते हुए उन्होंने शिक्षा को इस्लाम के मूल मूल्यों से जोड़ा और प्रेरणादायक बातें साझा कीं।

कार्यक्रम में तोहिद एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों के उत्कृष्ट छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला पदाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखा।

सेमिनार की अध्यक्षता जामिया हमदर्द के कुलपति डॉ. अफशार आलम ने की, जबकि मंच संचालन मोहम्मद जकी द्वारा किया गया।
इस मौके पर बिहार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शिशिर कुमार दास, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, शेरसावादी संगठन के अध्यक्ष सईदुर्रहमान, कांग्रेस नेता असलम अली, पूर्व विधायक कमरुल होदा सहित कई प्रमुख राजनेता व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना मोतिउर्रहमान मदनी ने जानकारी दी कि इस स्किल सेंटर में इस सत्र से सात प्रमुख डिप्लोमा कोर्सेज की पढ़ाई शुरू की जा रही है, जिनमें शामिल हैं:

  • ऑप्टोमेट्री
  • डायलिसिस टेक्नीशियन
  • मेडिकल लैब टेक्नीशियन
  • एक्स-रे व इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  • कार्डियोलॉजी
  • इमरजेंसी एंड ट्रॉमा केयर
  • एनेस्थीसिया व ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन

इस पहल को किशनगंज में व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है, जो यहां के युवाओं को बेहतर भविष्य की ओर ले जाने में सहायक सिद्ध हो सकता है।

अधिक ताजा खबरों के लिए पढ़ें Jeb News.

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content