बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » खाना खाने के बाद 19 स्कूली छात्रा बीमार, स्कूल में हुई बेहोश, 7 छात्राओं का डीएमसीएच में चल रहा इलाज

खाना खाने के बाद 19 स्कूली छात्रा बीमार, स्कूल में हुई बेहोश, 7 छात्राओं का डीएमसीएच में चल रहा इलाज

Share Now :

WhatsApp

दरभंगा से बड़ी खबर है जहां राजकीय अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय, भगवतीस्थान कबिलपुर की 19 छात्राएं अचानक बीमार पड़ गई है। स्कूल प्रशासन सभी बीमार छात्राओं में 7 को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया है जहाँ सभी छात्राओं का इलाज चल रहा है। वही बाकि बचे बीमार छात्राओं को बहादुरपुर पीएचसी में भर्ती करवाया गया।

बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर के छात्रावास में एक के बाद एक छात्राएं बेहोश होने लगी, इसके बाद छात्रावास के वार्डन ने इसकी सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को देते हुए सभी छात्राओं को डीएमसीएच में इलाज करवा रही है।  डॉक्टरों के हिसाब से सभी बच्चे डिहाइड्रेशन के कारण बीमार पड़ गए।

Advertisement

दरभंगा के जिला कल्याण पदाधिकारी मो0 असलम ने बताया कि सुबह 9 बजे करीब पहले एक छात्रा की तबियत बिगड़ गई, वो बेहोश हो गई. उसके बाद एक – एक करके लगभग एक दर्जन छात्राओं को बेहोशी की शिकायत होने लगी, बीमार 7 छात्राओं को डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है, जबकि 7 बीमार छात्राओं को बहादुरपुर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां उन सभी को इलाज के बाद हॉस्टल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content