बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » इलेक्शन/चुनाव » किशनगंज में मतगणना को लेकर तैयारी हुई पूरी

किशनगंज में मतगणना को लेकर तैयारी हुई पूरी

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज: बता ते चलें की सीमावर्ती किशनगंज जिले में लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है ।मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्थानीय बाजार समिति में मतगणना कार्य होगा ।जिसे लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

डीएम तुषार सिंगला ने सोमवार को मतगणना से पूर्व तैयारियो का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियो को उनके द्वारा दिशा निर्देश दिया गया। पत्रकारों से बात करते हुए डीएम तुषार सिंगला ने कहा की विधान सभा स्तर पर काउंटिंग हॉल बनाए गए है और हर विधान सभा क्षेत्र में कुल 14 टेबल लगाए गए है ।उन्होंने कहा की थ्री लेयर सुरक्षा का इंतजाम किया गया है और 300 से अधिक कर्मी मतगणना में लगाए जायेंगे।

Leave a Comment

error: jantaexpress is copyright content