बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » बिहार न्यूज़ » किशनगंज: कनकई नदी में डूबे बच्चे की तलाश जारी

किशनगंज: कनकई नदी में डूबे बच्चे की तलाश जारी

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज, 24 जून: कनकई नदी में स्नान के दौरान डूबे बच्चे की तलाश एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार जारी है। यह घटना डाकपोखर पंचायत के बलवाड़ंगी वार्ड नंबर 12 में 20 जून को दोपहर में घटी थी।


जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार एसडीआरएफ की टीम पिछले चार दिनों से घटनास्थल पर बच्चे की खोजबीन कर रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी ने बच्चे के परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान और प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन केंद्र, सुनीता कुमारी ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। सुनीता कुमारी ने बताया कि बच्चे को ढूंढने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और आमजन से अपील की कि वे नदियों में जाने से बचें।

अपर समाहर्ता (आपदा) अमरेंद्र कुमार पंकज ने जानकारी दी कि किसी भी आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के दूरभाष संख्या 06456-225152 पर संपर्क कर सूचना दी जा सकती है। यह नंबर 24×7 संचालित है।

ज्ञात हो कि किशनगंज जिले में महानंदा, मेची, डोक, बुढ़ी कनकई, पश्चिमी कनकई और रतवा जैसी छह प्रमुख नदियाँ प्रवाहित होती हैं। मानसून के आगमन के साथ ही इन नदियों के जल स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे डूबने का खतरा बढ़ गया है।

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content