बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » लेटेस्ट न्यूज़ » किशनगंज के लाइट हाउस में रमज़ान के मौके पर खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़

किशनगंज के लाइट हाउस में रमज़ान के मौके पर खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज के लाइट हाउस में रमज़ान के मौके पर खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़, गर्मी के लिए हर जरूरी सामान किफायती दरों पर उपलब्ध।

बता ते चलें की रमज़ान उल मुबारक के इस पवित्र महीने में जहां इबादत के साथ-साथ खरीदारी का भी खास महत्व है, वहीं किशनगंज का लाइट हाउस ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। चाहे रोज़ा खोलने के बाद घर के जरूरी सामान की खरीदारी करनी हो या गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर, पंखे, इन्वर्टर की जरूरत हो, लाइट हाउस हर जरूरत को पूरा कर रहा है। रमज़ान के इस महीने में लोग अपने घरों के लिए जरूरी इलेक्ट्रॉनिक और प्लंबिंग के सामान की खरीदारी कर रहे हैं। लाइट हाउस में ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर सामान बाजार से कम दामों में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे लोग बड़ी संख्या में यहां खरीदारी करने आ रहे हैं।

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में लाइट हाउस में हर तरह के कूलर, पंखे, एयर कंडीशनर, वाटर कूलर और रेफ्रिजरेटर उचित दामों में उपलब्ध हैं, जिन्हें ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के अनुसार खरीद सकते हैं। गर्मी के दिनों में बिजली कटौती की समस्या बढ़ जाती है, जिससे निपटने के लिए यहां बैटरी और इनवर्टर की भी अच्छी रेंज मौजूद है।

बता दें की लाइट हाउस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां रिटेल और होलसेल दोनों तरह की खरीदारी की जा सकती है। दुकान के मालिक मुहम्मद तारिक अनवर का कहना है कि ग्राहकों को उचित दामों में सामान देने के लिए वे सीधे कंपनियों से माल मंगवाते हैं। यही वजह है कि यहां हर सामान बाजार के मुकाबले कम कीमत में उपलब्ध है।

किसी भी सामान को सस्ते दमाऊँ में खरीदने के लिए आप किशनगंज के सिनेमा हॉल मेट्रो टॉकीज के बगल में डे मार्केट में स्थित लाइट हाउस आ सकते है, जहां रोज़ाना सैकड़ों लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं।
तो अगर आप इस रमज़ान में जरूरी खरीदारी करना चाहते हैं और गर्मी से बचाव के लिए सही सामान लेना चाहते हैं, तो एक बार लाइट हाउस जरूर आइए।

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content