बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » शिक्षा » मिल्लिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में उच्च शिक्षा की नई दिशा – अब बीबीए और बीसीए कोर्स भी उपलब

मिल्लिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में उच्च शिक्षा की नई दिशा – अब बीबीए और बीसीए कोर्स भी उपलब

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब उच्च शिक्षा के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मिल्लिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने इस शैक्षणिक सत्र से बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) और बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की शुरुआत कर दी है।

मिल्लिया किशनगंज कॉलेज

कॉलेज के उप निदेशक मोहम्मद दानिश इकबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों को अब बेहतर करियर विकल्पों के लिए अपने शहर किशनगंज में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। बीबीए और बीसीए कोर्स के लिए नामांकन प्रक्रिया सत्र 2025 से प्रारंभ हो चुकी है और संस्थान को इसके लिए सभी आवश्यक अनुमोदन प्राप्त हो चुके हैं। इस उपलब्धि से कॉलेज परिसर में उत्साह का माहौल है और फैकल्टी सहित समस्त स्टाफ में खुशी की लहर है।

Advertisement

गौरतलब है कि मिल्लिया किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मिल्लिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की एक प्रतिष्ठित इकाई है, जो बीते चार दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाए हुए है। अब किशनगंज के छात्र-छात्राएं अपने शहर में ही रहकर बीबीए और बीसीए की पढ़ाई कर सकते हैं, जिससे उन्हें न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, बल्कि समय और संसाधनों की भी बचत होगी। नामांकन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक छात्र अधिक जानकारी के लिए कॉलेज प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।

Other News

error: jantaexpress is copyright content