अररिया जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। हरिया बाड़ा इलाके में की गई एक सघन कार्रवाई में पुलिस ने एक ट्रक से 314.49 किलोग्राम गांजा जब्त किया और इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अररिया आरएस थाना पुलिस द्वारा की गई।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुशील कुमार ने शुक्रवार रात करीब 8 बजे पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि नए साल को देखते हुए नशा तस्करों की गतिविधियों में बढ़ोतरी की आशंका थी। इसको देखते हुए पुलिस को अलर्ट किया गया था और गुप्त सूचना के आधार पर हरिया बाड़ा के पास नाका लगाकर सघन वाहन जांच की गई।

जांच के दौरान उत्तर प्रदेश नंबर (UP14LT9261) के एक ट्रक को संदिग्ध मानकर रोका गया। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कुल मात्रा 314.49 किलोग्राम है, जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

पुलिस ने मौके से दिल्ली-एनसीआर के निवासी ताज मोहम्मद, बेलाल और नौशाद को गिरफ्तार किया। इनके पास से चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जो पूछताछ में अहम सबूत साबित हो सकते हैं।
एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह गांजा कहां से लाया गया और इसे किस स्थान पर सप्लाई किया जाना था। साथ ही, पूरे तस्करी नेटवर्क को उजागर करने के लिए आगे और पीछे के लिंक की भी जांच की जा रही है।
पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ जिले में भेजा गया एक महत्वपूर्ण संदेश है और प्रशासन ने ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी जारी रखने का आश्वासन दिया है।
अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.











