किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। शनिवार शाम को माधव नगर सब्जी मंडी (वार्ड नंबर 5) से पिलखना (वार्ड नंबर 1) को जोड़ने वाले नए पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर पुल निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की।

इस पुल के निर्माण पर कुल 2 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत आएगी। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुल के बन जाने से माधव नगर वार्ड नंबर 5 और पिलखना वार्ड नंबर 1 के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में रमजान पुल की चौड़ाई कम होने के कारण वहां अक्सर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। खासकर पश्चिम पल्ली से मुख्य बाजार की ओर जाने वाले लोगों को रोजाना जाम का सामना करना पड़ता है, जिससे समय और परेशानी दोनों बढ़ जाती है। नया पुल बनने के बाद यातायात का दबाव कम होगा और लोगों की आवाजाही सुगम हो सकेगी।
नगर परिषद का मानना है कि यह परियोजना क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और स्थानीय व्यापार व जनजीवन को भी गति मिलेगी।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान माधव नगर वार्ड नंबर 5 की वार्ड पार्षद शहनाज बेगम, वार्ड नंबर 1 के वार्ड पार्षद जमशेद आलम, वार्ड नंबर 7 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल के अलावा हरि अग्रवाल, मनीष जलान, आफताब अहमद, तनवीर खान, शंभू चौहान, कमाल अहमद, रंजीत रामदास, नॉइस नजीरी, बब्बन खान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय वार्डवासी उपस्थित रहे।
अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.











