पूर्णिया में तेज रफ्तार और ब्लॉगिंग के जुनून ने एक गंभीर सड़क हादसे को जन्म दे दिया। सदर थाना क्षेत्र के कटिहार मोड़ टीओपी अंतर्गत कप्तान पुल के पास एक केटीएम बाइक सवार रेसर-ब्लॉगर ने सड़क पार कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा, जबकि केटीएम बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने के बाद ब्लॉगर मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। घायल युवक को तत्काल जीएमसीएच (GMCH) अस्पताल पहुंचाया गया। आरोप है कि बाइक सवार ब्लॉगर घायल का समुचित इलाज कराने के बजाय उसे गंभीर हालत में छोड़कर अस्पताल से फरार हो गया।

घायल की पहचान रामबाग निवासी धीरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय केटीएम बाइक करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही थी। पूरी घटना बाइक में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लॉगर तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए रेसिंग ब्लॉग बना रहा था। बाइक की स्पीड इतनी अधिक थी कि वह मानो हवा से बातें कर रही हो। कुछ ही सेकेंड बाद सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति से बाइक की जोरदार टक्कर हो जाती है।

घायल की पत्नी रंजू देवी ने बताया कि धीरेंद्र चौधरी रामबाग चौक पर कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं। वे रोज की तरह रात में खुश्कीबाग से दुकान का सामान लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। कप्तान पुल के पास कोल्ड स्टोरेज और ट्रैक्टर शोरूम के नजदीक सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार केटीएम बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।
पीड़ित परिवार की ओर से कटिहार मोड़ टीओपी में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.











