किशनगंज जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गलगलिया चेक पोस्ट पर बुधवार सुबह की गई कार्रवाई में पुलिस ने 152 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 76 लाख रुपये बताई जा रही है। इस दौरान तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे एक चार पहिया वाहन को जब्त किया गया और उत्तर प्रदेश के दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई किशनगंज के पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर शराब और अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। बुधवार सुबह गलगलिया थाना पुलिस और मद्यनिषेध विभाग की संयुक्त टीम गलगलिया चेक पोस्ट पर नियमित गश्त और वाहन जांच में लगी हुई थी।
इसी दौरान पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहे एक चार पहिया वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर UP32QT3490) को जांच के लिए रोका गया। पुलिस को देखते ही वाहन चालक अचानक गाड़ी से उतरकर मौके से भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि, मौके पर मौजूद सशस्त्र बल की तत्परता से उसे तुरंत पकड़ लिया गया।


पुलिस द्वारा वाहन की गहन तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। कुल 152 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसे अलग-अलग पैकेटों में छिपाकर रखा गया था। बरामद मादक पदार्थ का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 76 लाख रुपये आंका गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विमन अवस्थी (27 वर्ष, पिता— शिव प्रकाश अवस्थी) और नंदकिशोर (30 वर्ष, पिता— पुती लाल), दोनों निवासी उन्नाव, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ गलगलिया थाना में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे किस स्थान पर पहुंचाया जाना था।
इस सफल कार्रवाई में गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, परि.पु.अ.नि. वेद प्रकाश निषाद, बुलबुल कुमारी, प्रभाकर मंडल सहित मद्यनिषेध चेक पोस्ट के बी.एच.जी. जवानों की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.











