बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » लेटेस्ट न्यूज़ » नगर निकायों में भ्रष्टाचार पर पप्पू यादव का बड़ा हमला

नगर निकायों में भ्रष्टाचार पर पप्पू यादव का बड़ा हमला

Share Now :

WhatsApp

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बिहार के नगर निकायों और मेडिकल सेक्टर में कथित रूप से व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि न सिर्फ पूर्णिया बल्कि पूरे बिहार में नगर निगम और नगर पंचायतें भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी हैं। सांसद ने कहा कि जनता के टैक्स के पैसे और गरीब मरीजों की मजबूरी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 नगर निकायों में भ्रष्टाचार पर पप्पू यादव का बड़ा हमला
नगर निकायों में भ्रष्टाचार पर पप्पू यादव का बड़ा हमला

पप्पू यादव ने दावा किया कि पूर्णिया जिले की सभी आठ नगर पंचायतों और नगर निगम में खुलेआम अनियमितताएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई जमीनी स्तर पर ठीक से नहीं की जाती, लेकिन कागजों में नए नाले बनाकर लाखों रुपये का भुगतान निकाल लिया जाता है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था किए बिना ही कार्य पूर्ण दिखा दिए जाते हैं।

 

सांसद ने अधिकारियों और ठेकेदारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों की मिलीभगत से जनता के टैक्स के पैसों की लूट की जा रही है। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि नगर निगम अब सेवा संस्था न रहकर “लूट निगम” और “नरक निगम” बन चुका है।

उन्होंने पूर्णिया नगर निगम के कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए। पप्पू यादव ने बताया कि शहर में कई जगहों पर नई बनी सड़कें कुछ ही दिनों में टूट गईं। जगह-जगह नालों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहा, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों और एजेंसियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

सरकारी खरीद प्रक्रिया को लेकर भी सांसद ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 2 रुपये के सामान को 200 रुपये में खरीदे जाने जैसे मामले सामने आए हैं, जो साफ तौर पर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हैं।

अंत में पप्पू यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के पैसे की एक-एक पाई का हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो भी लोग भ्रष्टाचार और लूट में शामिल हैं, चाहे वे अधिकारी हों या ठेकेदार, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.

51 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: JEB News is copyright content