किशनगंज।
किशनगंज जिले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक बड़ी लूट की घटना का महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। 12 जनवरी की रात किशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पतलवा तीनमुहानी के पास हुई इस वारदात में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की गई ₹91,100 रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, दो पावर बैंक और स्लिप निकालने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया है। बरामद सामान को जब्त कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह लूट की घटना एल.टी. फाइनेंस कंपनी, बालूगंज ब्रांच (कटिहार) के फ्रंट लाइन ऑफिसर (FLO) अनिल कुमार और उनके सहकर्मी सुशांत कुमार के साथ हुई थी। करीब 30 वर्षीय अनिल कुमार, पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगरा गांव निवासी शंकर मंडल के पुत्र हैं। दोनों कर्मचारी किशनगंज क्षेत्र में कलेक्शन का काम पूरा कर रात करीब 8:10 बजे बालूगंज लौट रहे थे।

इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उनका रास्ता रोका और हथियार के बल पर नकद राशि, मोबाइल फोन और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद पीड़ित अनिल कुमार ने किशनगंज थाना पहुंचकर मामले की सूचना दी, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और मानवीय सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की, जिसके परिणामस्वरूप तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और अपराध नियंत्रण को लेकर आम जनता में भरोसा बढ़ा है।
अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.











