बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » लेटेस्ट न्यूज़ » अवैध कारोबार को लेकर सांसद और विधायक ने पुलिस अधीक्षक से की बैठक

अवैध कारोबार को लेकर सांसद और विधायक ने पुलिस अधीक्षक से की बैठक

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज जिले में बढ़ते अपराध और अवैध गतिविधियों को लेकर सांसद डॉ. जावेद आज़ाद और विधायक कमरुल हुदा ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार से उनके कार्यालय में विस्तृत बैठक की। इस दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने जिले की ज्वलंत समस्याओं और सुरक्षा-संबंधी मुद्दों से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। बैठक में विधायक कमरुल हुदा ने पुलिस प्रशासन को एक मांगपत्र भी सौंपा।

अवैध कारोबार को लेकर सांसद और विधायक ने पुलिस अधीक्षक से की बैठक
अवैध कारोबार को लेकर सांसद और विधायक ने पुलिस अधीक्षक से की बैठक

विधायक हुदा ने बैठक में बताया कि जिले में सूखे नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे युवाओं की जीवनशैली प्रभावित हो रही है और आने वाली पीढ़ी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी लागू होने के बावजूद जिले में अवैध शराब की बिक्री जारी है, जो कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है।

अवैध कारोबार को लेकर सांसद और विधायक ने पुलिस अधीक्षक से की बैठक
अवैध कारोबार को लेकर सांसद और विधायक ने पुलिस अधीक्षक से की बैठक

इसके अलावा विधायक ने जिले में चल रहे अवैध खनन और अवैध ईंट-भट्टा कारोबार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन अवैध गतिविधियों से न केवल कानून की अवहेलना होती है, बल्कि स्थानीय लोगों और पर्यावरण पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है।

अवैध कारोबार को लेकर सांसद और विधायक ने पुलिस अधीक्षक से की बैठक
अवैध कारोबार को लेकर सांसद और विधायक ने पुलिस अधीक्षक से की बैठक

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सांसद और विधायक की सभी बातों को ध्यान से सुना और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अपराध और अवैध गतिविधियों के मामलों में लगातार निगरानी रख रहा है और जल्द ही प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि ईदू हुसैन, सरफराज खान, आजाद साहिल सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैठक में स्थानीय समस्याओं के अलावा जनता की सुरक्षा, अवैध कारोबार और नशे के खिलाफ सक्रिय अभियान पर चर्चा की गई।

इस बैठक के बाद सांसद और विधायक ने कहा कि जिले में युवाओं को सुरक्षित और स्वस्थ माहौल उपलब्ध कराना प्राथमिकता है और इसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.

72 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: JEB News is copyright content