अररिया जिला प्रशासन की ओर से बाल स्वास्थ्य को लेकर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक पेज पर आयोजित इस विशेष लाइव सत्र में जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार ने जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी।

लाइव सत्र का मुख्य फोकस राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) रहा। संतोष कुमार ने बताया कि यह भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के सभी बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच, शुरुआती पहचान और नि:शुल्क इलाज सुनिश्चित करना है। इस योजना के माध्यम से बच्चों में गंभीर बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं को समय रहते पहचानकर उपचार दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि RBSK के अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य की जांच ‘4D’ मॉडल के आधार पर की जाती है। इसमें जन्मजात विकार (Defects at Birth) जैसे हृदय रोग, क्लेफ्ट लिप और क्लेफ्ट पैलेट; पोषक तत्वों की कमी (Deficiencies) जैसे एनीमिया और कुपोषण; बचपन में होने वाली बीमारियां (Diseases) जैसे डायरिया और निमोनिया; तथा विकासात्मक विलंब और विकलांगता (Developmental Delays and Disabilities) जैसे शारीरिक, मानसिक, दृष्टि और श्रवण विकास में देरी को शामिल किया गया है।

संतोष कुमार ने जोर देकर कहा कि इस कार्यक्रम के तहत बच्चों की 30 से अधिक स्वास्थ्य स्थितियों की नियमित स्क्रीनिंग की जाती है। इसके लिए विशेष मेडिकल टीमों का गठन किया गया है, जिनमें डॉक्टर, फार्मासिस्ट और नर्स शामिल होते हैं। ये टीमें आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूलों और सामुदायिक स्तर पर जाकर बच्चों की जांच करती हैं।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जिन बच्चों में किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या पाई जाती है, उन्हें डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (DEIC) के माध्यम से उच्च स्तरीय जांच, उपचार और आवश्यक होने पर सर्जरी तक की सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है। समय पर हस्तक्षेप से बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार संभव हो पाता है।
लाइव सत्र के दौरान संतोष कुमार ने मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, टीकाकरण, पोषण संबंधी योजनाओं सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें।
अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.











