पूर्णिया। जिले में नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए चंपानगर थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 250 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए नशीले पदार्थ की बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी जा रही है। जांच में सामने आया है कि तस्कर स्मैक की खेप लाने के लिए ट्रेनों का इस्तेमाल कर रहे थे और उनका नेटवर्क पश्चिम बंगाल से लेकर पूर्णिया के कस्बाई इलाकों तक फैला हुआ था।

एसपी स्वीटी सहरावत ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार तस्करों में दीपक कुमार मेहता मुख्य भूमिका निभा रहा था, जो पश्चिम बंगाल से स्मैक मंगवाने की व्यवस्था करता था। अमौर थाना क्षेत्र का रहने वाला तबरेज पश्चिम बंगाल के मालदह से ट्रेन के माध्यम से स्मैक की खेप लाता था। इसके बाद सभी आरोपी चंपानगर में इकट्ठा होकर नशीले पदार्थ को स्थानीय बाजारों में खपाने का काम करते थे।

पुलिस को इस गिरोह की गतिविधियों से जुड़ी गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर चंपानगर थानाध्यक्ष अनुपमा कुमारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टेक्निकल सेल की मदद से निगरानी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 250 ग्राम स्मैक की खेप के साथ चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बड़े शहरों के बजाय चंपानगर और सरसी जैसे कस्बाई इलाकों को सप्लाई के लिए चुनते थे। उनका मानना था कि छोटे बाजारों में पुलिस की निगरानी कम रहती है। यहां स्मैक को छोटी-छोटी पुड़ियों में बांटकर खासतौर पर युवाओं को निशाना बनाया जा रहा था। हालांकि उनकी यही सोच उन्हें सलाखों के पीछे ले आई।
एसपी ने बताया कि चंपानगर थाना क्षेत्र में यह अब तक की सबसे बड़ी स्मैक बरामदगी है। इससे पहले दो दिन पूर्व ही पुलिस ने 29.43 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि पुलिस ने स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मो. नाजीर भी शामिल है, जो पहले से ही सरसी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामलों में नामजद है। इसके बावजूद वह फिर से नशे के धंधे में सक्रिय पाया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस गिरोह के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क या अंतरराज्यीय सप्लायर तो नहीं जुड़ा हुआ है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान अन्य तस्करों और सप्लायरों के नाम सामने आने की संभावना है। नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में ऐसे नेटवर्क पर लगातार नजर रखी जा रही है और आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.











