बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » शिक्षा » मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन में 25 अगस्त को होगी विशेष बैठक, स्थानीय लोगों को पहुंचाने की की गई अपील।

मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन में 25 अगस्त को होगी विशेष बैठक, स्थानीय लोगों को पहुंचाने की की गई अपील।

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज। मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन, बोचागारी प्रखंड बहादुरगंज, मदरसा संख्या 534 के प्रांगण में आगामी 25 अगस्त 2025, सोमवार को सुबह 10 बजे विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।

मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन

बैठक में सरकार द्वारा जारी पत्रांक संख्या 396, दिनांक 19 अप्रैल 2022 के अंतर्गत नई प्रक्रिया के अनुसार प्रबंध समिति के चुनाव से संबंधित कार्यवाही की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत लौचा की मुखिया राबिया अंसारी करेंगी।

Advertisement

इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत लौचा के अकिल अंसारी ने बताया कि बैठक में पोषक क्षेत्र के सभी जिम्मेदार लोगों की उपस्थिति अपेक्षित है। उन्होंने ग्रामीणों से समय पर पहुँचकर अपने सुझाव देने की अपील की है।

error: jantaexpress is copyright content