बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » लेटेस्ट न्यूज़ » AIMIM विधायक तौसीफ आलम का बयान

AIMIM विधायक तौसीफ आलम का बयान

Share Now :

WhatsApp

 

किशनगंज के बहादुरगंज से AIMIM विधायक तौसीफ आलम ने बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण और नामकरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि मस्जिद के निर्माण या उसके नाम को लेकर किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

AIMIM विधायक तौसीफ आलम का बयान
AIMIM विधायक तौसीफ आलम का बयान

“आपने राम मंदिर बनाया, हम बाबरी मस्जिद बना देते हैं” – तौसीफ आलम

विधायक ने कहा कि यदि बाबरी मस्जिद का पुनर्निर्माण हो रहा है, तो यह आपसी सद्भाव और समानता के भाव से होना चाहिए। उन्होंने कहा:
“आपने राम मंदिर बनाया, हम बाबरी मस्जिद बना देते हैं। दोनों भाई मिलकर बनाएंगे। नामकरण को लेकर विवाद नहीं होना चाहिए।”

तौसीफ आलम ने आगे कहा कि मस्जिद के नाम को लेकर विरोध सिर्फ बाबर से जोड़कर किया जाता है, जबकि यह उचित नहीं है। उनके अनुसार:
“विवाद सिर्फ बाबर से है, जो होना नहीं चाहिए। बाबर ने इस देश को सींचा है, इसे चलाया है और इसका नाम रोशन किया है। अगर उनके नाम से मस्जिद बनती है तो हमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।”

AIMIM विधायक तौसीफ आलम का बयान
AIMIM विधायक तौसीफ आलम का बयान

CM नीतीश कुमार से मुलाकात पर भी दिया बयान

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अपनी हालिया मुलाकात को लेकर भी खुलकर बात की। तौसीफ आलम ने बताया कि उनका और नीतीश कुमार का रिश्ता कई वर्षों पुराना है।
उन्होंने कहा:
“जब मेरी शादी हुई थी तब नीतीश जी मेरे घर आए थे। हमारा बड़ा भाई–छोटा भाई का रिश्ता है। व्यक्तिगत स्तर पर हमारे बीच कोई दिक्कत नहीं है।”

AIMIM विधायक तौसीफ आलम का बयान
AIMIM विधायक तौसीफ आलम का बयान

सीमांचल के विकास को लेकर जताई चिंता

विधायक ने बताया कि उनकी मुलाकात का मुख्य उद्देश्य किशनगंज और पूरे सीमांचल क्षेत्र के विकास से जुड़ा था। उन्होंने कहा कि लगातार सीमांचल की अनदेखी होती आई है और इसे अब बदलना जरूरी है।

उन्होंने कहा:
“हमारी सिर्फ एक शर्त है कि सीमांचल के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। हम क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

AIMIM विधायक तौसीफ आलम का बयान
AIMIM विधायक तौसीफ आलम का बयान
राजनीतिक हलकों में बयान पर चर्चा

तौसीफ आलम के इस बयान ने राजनीतिक हलचल भी बढ़ा दी है। बाबरी मस्जिद के नामकरण और बाबर की भूमिका पर उनकी टिप्पणी विपक्ष और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है। वहीं, सीएम नीतीश कुमार के साथ पुराना रिश्ता बताने से राज्य की राजनीति में नई अटकलें शुरू हो गई हैं।

 

Leave a Comment

error: jantaexpress is copyright content