मधुबनी लोकसभा अंतर्गत दरभंगा जिला के जाले प्रखंड के कुमरौली खेल मैदान में तेजस्वी यादव की सभा हुई, मोदी सरकार पर किया जमकर हमला मधुबनी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा जिला के जाले प्रखंड के कुमरौली खेल मैदान में मंगलवार को तेजस्वी यादव की सभा हुई।

तेजस्वी यादव ने 20 तारीख को होने वाले चुनाव में मधुबनी लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी मो0 अली अशरफ फातमी को जिताने के लिए जन सभा किया। वही तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी भी मौजूद रहे। सभा को सम्बोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी और किसानों की समस्या को लेकर मोदी सरकार को घेरा। वही राजद के उम्मीदवार के पक्ष में वोट माँगा।
