बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » बोर्ड रिजल्ट » एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने पूर्णिया यूनिवर्सिटी के प्रभारी वाइस चांसलर का किया पुतला दहन, नामांकन में धांधली को लेकर किया प्रदर्शन

एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने पूर्णिया यूनिवर्सिटी के प्रभारी वाइस चांसलर का किया पुतला दहन, नामांकन में धांधली को लेकर किया प्रदर्शन

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज स्थित मारवाड़ी कॉलेज में गुरुवार को एनएसयूआई से जुड़े दर्जनों नेताओ और कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया यूनिवर्सिटी के प्रभारी वाइस चांसलर पवन झा का पुतला दहन किया ।इस दौरान कार्यकर्ताओ ने वाइस चांसलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन कर रहे नेताओ ने कहा की अभी बी ए, बीकॉम,बीएससी में नामांकन चल रहा है जिसमे बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता बिक्की ठाकुर ने कहा की मेघा सूची को दरकिनार करते हुए नामांकन लिया जा रहा है।वही एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अमन रजा ने कहा की जिन लोगो के द्वारा 6 हजार रुपया विश्व विद्यालय पहुंचाया गया है उनका नाम सूची में आ गया है जबकि ऐसे छात्र जिनका अंक 70% से ऊपर है उनका सूची में नाम नही आया है।

उन्होंने कहा की अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होता तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे ।वही छात्र नेताओं के द्वारा एक मांग पत्र भी कॉलेज प्रशासन को सौंपा गया है ।वही प्रो डॉ गुलरेज रौशन ने अनियमितता बरते जाने की बातो से इंकार करते हुए कहा की मांग पत्र सौंपा गया है उसे विश्व विद्यालय भेजा जाएगा और छात्रों की जो भी समस्या है उसका निराकरण किया जाएगा ।

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content