बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » बिहार न्यूज़ » जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर की पदयात्रा 19 सितंबर से शुरू: जनसमस्याओं के समाधान हेतु उठाएंगे मांगें

जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर की पदयात्रा 19 सितंबर से शुरू: जनसमस्याओं के समाधान हेतु उठाएंगे मांगें

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज: जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नादिर ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर 19 से 29 सितंबर तक पदयात्रा निकालने का ऐलान किया है। इस दस दिवसीय पदयात्रा के दौरान वे जनता की आवश्यकताओं और सरकार से उनकी मांगों को उजागर करेंगे।

पदयात्रा बैनर

उनकी मुख्य मांगों में अग्निशामक वाहन की उपलब्धता, पावर हाउस यानि बिजली की समस्या, बांध निर्माण कार्य, स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार, कानून व्यवस्था की मजबूती, पेंशन योजनाओं की उचित क्रियान्वयन और पीडीएस प्रणाली में सुधार शामिल हैं। यह पदयात्रा कोचाधामन प्रखंड के यादव टोला, पाठकोई पंचायत से प्रारंभ होगी और किशनगंज जिले के सात प्रमुख पंचायतों – पाठकोई, तेघर्या, मजगुआ, डेरामारी, पुठीमारी, अलता कमलपुर, और कुट्टी पंचायत – के 101 वार्डों से गुजरते हुए निकाली जाएगी। इस दौरान नासिक नादिर जनसभाओं और नुक्कड़ बैठकों के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे।

Advertisement

नासिक नादिर का कहना है कि इस पदयात्रा का उद्देश्य आम जनमानस की समस्याओं को जिला प्रशासन और सरकार तक पहुँचाना है। यदि उनकी मांगे नहीं मानी जातीं तो वह पदयात्रा में शामिल लोगों के साथ धरने पर बैठने के लिए भी तैयार हैं। जनता एक्सप्रेस की टीम से बात करते हुए नासिक नाजिर ने कहा कि जब तक हमारी सांसें चलेंगी, मैं लोगों के हक और भलाई के लिए संघर्ष करता रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि किशनगंज जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार और समस्याओं के प्रति यहाँ के बड़े नेताओं ने कभी ध्यान नहीं दिया, इसलिए यह पहल आवश्यक हो गई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नासिक नादिर

उन्होंने लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया और कहा कि यह पदयात्रा लोगों को अपने अधिकारों के लिए खड़े होने और लड़ने की प्रेरणा देगी। नासिक नादिर ने अंत में कहा, हमारी मांगें जनता की हैं और इन्हें पूरा करवाने के लिए हम अंत तक प्रयास करते रहेंगे।

Advertisement

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content