बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » क्राइम न्यूज़ » सन्नी आर्या के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी, स्कॉर्पियो जब्त, जांच में जुटी पुलिस

सन्नी आर्या के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी, स्कॉर्पियो जब्त, जांच में जुटी पुलिस

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कोषाध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमले के सिलसिले में जिला आसूचना इकाई (डीआईयू) की विशेष पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी सन्नी आर्या के ठिकानों पर छापेमारी कर घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो जब्त कर ली। मंगलवार रात पुलिस ने कजलामुनी स्थित आर्या वेबरेज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री और अन्य कई स्थानों पर छापेमारी की। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही सन्नी आर्या और अन्य आरोपित फैक्ट्री के पीछे से फरार हो गए।

जप्त किया गया स्कॉर्पियो

पुलिस ने फैक्ट्री से घटना में इस्तेमाल की गई काले रंग की स्कॉर्पियो (WB 74 BS 0858) को जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार, 12 अगस्त की रात सन्नी आर्या और उसके गुर्गों ने इसी स्कॉर्पियो का उपयोग करके विहिप के कोषाध्यक्ष रोहित चौधरी पर हमला किया था। हमलावरों ने चौधरी को गाड़ी में जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास किया था, लेकिन वे असफल रहे।

Advertisement

मंगलवार की छापेमारी में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जो मामले की जांच में मदद कर सकते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सन्नी आर्या छापेमारी के बाद शहर में ही छुपा था और सुबह कोलकाता भाग गया। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।

Advertisement

विहिप के कोषाध्यक्ष पर हमले के एक महीने बाद भी पुलिस की निष्क्रियता को लेकर दैनिक जागरण में प्रकाशित रिपोर्ट के बाद एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की। पुलिस ने सन्नी आर्या के कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की, लेकिन अब तक उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में लगातार जुटी हुई है।

Advertisement

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content