बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » बिहार न्यूज़ » किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मुजाहिद आलम का सरकारी सहायता की मांग

किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मुजाहिद आलम का सरकारी सहायता की मांग

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज: कोचाधामन के पूर्व विधायक और जदयू जिलाध्यक्ष, एनडीए/जदयू के किशनगंज लोकसभा प्रत्याशी मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सरकारी सहायता की मांग की है। मुजाहिद आलम ने पत्रांक 259/2024 दिनांक 1 अक्टूबर 2024 के माध्यम से मुख्यमंत्री को सूचित किया कि नेपाल के तराई क्षेत्र और किशनगंज जिले में हुई भारी वर्षा के कारण जिले के कई प्रखंडों में बाढ़ से व्यापक नुकसान हुआ है।

मुख्यमंत्री से मिले पूर्व विधायक

पत्र में किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ, दिघलबैंक, कोचाधामन, बहादुरगंज, पोठिया और ठाकुरगंज प्रखंडों के साथ-साथ बायसी अनुमंडल के बैसा, अमौर और बायसी प्रखंडों को विशेष रूप से उल्लेखित किया गया है, जहां बाढ़ के कारण भारी तबाही मची है। फसलों को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है, जिससे किसान और स्थानीय लोग संकट में हैं।

मांग पत्र

मुजाहिद आलम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कराकर प्रभावित लोगों को सरकारी सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है। इस पत्र की प्रतिलिपि किशनगंज और पूर्णिया के जिला पदाधिकारियों को भी भेजी गई है ताकि प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई हो सके।

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content