बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » अररिया में व्यापारी से ढाई लाख की लूट: बदमाशों ने चलती बस में पिस्टल दिखाकर बस रोकी

अररिया में व्यापारी से ढाई लाख की लूट: बदमाशों ने चलती बस में पिस्टल दिखाकर बस रोकी

Share Now :

WhatsApp

अररिया-पूर्णिया मार्ग पर कुसियारगांव पार्क के पास हथियारबंद बदमाशों ने एक चलती बस में लूटपाट की। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बस को ओवरटेक कर रोका, एक बदमाश ने चालक को पिस्टल दिखाकर बस रुकवाई। इसके बाद अन्य बदमाशों ने बस में सवार प्याज और जूट व्यापारी से ढाई लाख रुपए से भरा थैला छीन लिया।

विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट भी की। नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह पहली लूट की घटना नहीं है, कुछ दिन पहले हड़ियाबाड़ा नहर मार्ग पर भी 1.07 लाख रुपए लूटे गए थे। पुलिस जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content