पूर्णिया | जिले के के. नगर थाना क्षेत्र में लूट की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बालू और गिट्टी खरीदने जा रहे आदमपुर निवासी मोहम्मद अकमल (25) से चार बदमाशों ने 2.10 लाख रुपये लूट लिए और विरोध करने पर बेरहमी से पीटा। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना वनभाग इलाके की है, जहां अकमल बाइक से पूर्णिया जा रहे थे। उनके अनुसार, चार बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही वह वहां पहुंचे, उन्होंने गाड़ी रोकने का इशारा किया। रुकते ही बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडों और ईंट से हमला कर दिया। जब तक वह अधमरा नहीं हो गए, तब तक उन्हें पीटते रहे।

हमलावर नकदी के अलावा अकमल के गले से चांदी की चेन भी लूटकर फरार हो गए। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों व पुलिस को सूचना दी।
अकमल ने आरोप लगाया है कि हमला करने वालों में दानिश राज, आसू, जमशेद और स्नामूल आलम शामिल थे। पुलिस ने पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
के. नगर थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रही है और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।
अधिक ताजा खबरों के लिए पढ़ें Jeb News.