बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » लेटेस्ट न्यूज़ » कटिहार रेल मंडल में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

कटिहार रेल मंडल में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

Share Now :

WhatsApp

कटिहार रेल मंडल में गुरुवार को रेलवे ऑप्शंस क्लब परिसर में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रेल सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 72 रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन मंडल रेल प्रबंधक (DRM) सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कटिहार रेल मंडल में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
कटिहार रेल मंडल में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

सम्मानित हुए कुल 72 कर्मचारी

इस समारोह में कुल 72 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिनमें 47 सामान्य रेलकर्मी, 19 दिव्यांग कर्मचारी और 6 अन्य श्रेणी के कर्मचारी शामिल रहे। मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने सभी सम्मानित कर्मचारियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें उनके योगदान के लिए बधाई दी।

कटिहार रेल मंडल में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
कटिहार रेल मंडल में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

दीप प्रज्ज्वलन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत DRM सुरेंद्र कुमार और रेल महिला समिति की अध्यक्षा द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कटिहार रेल मंडल का हर कर्मचारी रेलवे की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और ऐसे आयोजनों से कर्मचारियों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ता है।

अमृत भारत स्टेशन योजना का जिक्र

अपने संबोधन में DRM सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। यह योजना यात्री सुविधाओं को अत्याधुनिक और सुगम बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य रेलवे को विश्वस्तरीय बनाना है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शाम

समारोह में रेलकर्मियों और उनके परिजनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। नृत्य, संगीत और कविता पाठ ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन रितेश ठाकुर ने प्रभावी तरीके से किया।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी

इस मौके पर मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इनमें एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम धीरज चंद कलिता, डीसीएम संगीता मीणा और सीनियर डीपीओ अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव प्रमुख थे। साथ ही रेलवे यूनियन के पदाधिकारी और अन्य कर्मचारियों की भी भागीदारी रही।

उद्देश्य और भावनात्मक जुड़ाव

DRM ने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन सिर्फ पुरस्कार वितरण तक सीमित नहीं होते, बल्कि ये कर्मचारी और प्रबंधन के बीच विश्वास और प्रेरणा को मजबूती देते हैं। विशेष रूप से दिव्यांग कर्मचारियों को सम्मानित कर समाज में समावेशिता और समानता के संदेश को बल दिया गया।

अधिक ताजा खबरों के लिए पढ़ें Jeb News.

Leave a Comment

error: jantaexpress is copyright content