बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » राजनीतिक » किशनगंज में “फिर से नीतीश” कार्यक्रम का भव्य आयोजन

किशनगंज में “फिर से नीतीश” कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Share Now :

WhatsApp

 

किशनगंज सीमांचल की सियासत में नई हलचल के साथ, किशनगंज के सम्राट अशोक भवन में रविवार को “2025 फिर से नीतीश” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जेडीयू नेता और फैमिली नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. आमिर मिनहाज ने की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और विकास कार्यों की सराहना करते हुए, उन्हें एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाए जाने की जोरदार मांग उठाई गई।

किशनगंज में "फिर से नीतीश" कार्यक्रम का भव्य आयोजन
किशनगंज में “फिर से नीतीश” कार्यक्रम का भव्य आयोजन

कार्यक्रम में सीमांचल क्षेत्र के कई गणमान्य नेता, पूर्व मंत्री, जनप्रतिनिधि, वार्ड पार्षद, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे। वक्ताओं ने मंच से नीतीश कुमार के सुशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, सड़क निर्माण और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में किए गए कार्यों को विस्तार से गिनाया।

किशनगंज में "फिर से नीतीश" कार्यक्रम का भव्य आयोजन
किशनगंज में “फिर से नीतीश” कार्यक्रम का भव्य आयोजन

डॉ. आमिर मिनहाज ने अपने संबोधन में कहा, “नीतीश कुमार ने बिहार की राजनीति में एक स्वच्छ, पारदर्शी और विकासमुखी मॉडल प्रस्तुत किया है। सीमांचल जैसे उपेक्षित क्षेत्रों को भी मुख्यधारा से जोड़ने में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही है।”

किशनगंज में "फिर से नीतीश" कार्यक्रम का भव्य आयोजन
किशनगंज में “फिर से नीतीश” कार्यक्रम का भव्य आयोजन

उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस को नीतीश कुमार के कार्यों की पुनः जानकारी देना और 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले समर्थन को संगठित करना है।

वक्ताओं ने मंच से यह भी दोहराया कि जातिवाद, सांप्रदायिकता और व्यक्तिगत हितों की राजनीति से ऊपर उठकर राज्य को स्थिर और विकासोन्मुख नेतृत्व की जरूरत है, और यह नेतृत्व नीतीश कुमार ही दे सकते हैं।

कार्यक्रम के अंत में “फिर से नीतीश” के नारे गूंजते रहे और समर्थकों में एकजुटता और जोश देखा गया। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय कार्यकर्ताओं की भी अहम भूमिका रही।

अधिक ताजा खबरों के लिए पढ़ें Jeb News.

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content