बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » लेटेस्ट न्यूज़ » अररिया में 10 वर्षीय तौशिफ की हत्या से सनसनी

अररिया में 10 वर्षीय तौशिफ की हत्या से सनसनी

Share Now :

WhatsApp

अररिया जिले के कुसियारगांव जंगल में लापता 10 वर्षीय बालक तौशिफ का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। तौशिफ दो दिन पहले लापता हुआ था और आज उसका शव जंगल में मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने अररिया-पूर्णिया नेशनल हाईवे NH-27 को दो घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया।

अररिया में 10 वर्षीय तौशिफ की हत्या से सनसनी
अररिया में 10 वर्षीय तौशिफ की हत्या से सनसनी

शव मिलने के बाद गुस्से में ग्रामीण

मामला अररिया नगर थाना क्षेत्र का है, जहां कुसियारगांव जंगल में तौशिफ का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने घटना को हत्या करार देते हुए प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और सड़क पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि हत्यारे को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

अररिया में 10 वर्षीय तौशिफ की हत्या से सनसनी
अररिया में 10 वर्षीय तौशिफ की हत्या से सनसनी

पुलिस ने संभाला मोर्चा, समझाकर हटवाया जाम

सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

अररिया में 10 वर्षीय तौशिफ की हत्या से सनसनी
अररिया में 10 वर्षीय तौशिफ की हत्या से सनसनी

परिजनों ने जताई नाराजगी

तौशिफ के परिजनों ने बताया कि उन्होंने बालक की गुमशुदगी की रिपोर्ट एक दिन पहले ही नगर थाना में दर्ज करवाई थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया। परिवार वालों ने त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की अपील की है।

फिलहाल, इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

अधिक ताजा खबरों के लिए पढ़ें Jeb News.

Leave a Comment

Other News

error: jantaexpress is copyright content