पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है। पटना के होटल मौर्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेज प्रताप ने ‘वीवीआईपी’ (VVIP) पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा की।
तेज प्रताप ने साफ कहा, “वीआईपी (VIP) पार्टी बहरूपिया है। असली पार्टी वीवीआईपी है, जिसके साथ हम गठबंधन कर रहे हैं। VIP तो बस नाम का दल है, हम असल बदलाव के लिए साथ आए हैं।” उन्होंने राजद (RJD) और कांग्रेस को भी इस गठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया।

तेज प्रताप लड़ेंगे महुआ से चुनाव
तेज प्रताप ने महुआ सीट से चुनाव लड़ने की पुष्टि करते हुए कहा, “महुआ मेरी कर्मभूमि रही है। यहां के लोगों के लिए मैंने बहुत काम किया है। अब फिर से वहां से जनता की सेवा करना चाहता हूं।” उन्होंने ये भी साफ किया कि तेजस्वी यादव महुआ से चुनाव नहीं लड़ेंगे। “अगर-मगर छोड़िए, तेजस्वी वहां से नहीं लड़ेंगे,” उन्होंने कहा।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले तेज प्रताप ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने ‘टीम तेज प्रताप’ नाम से एक प्लेटफॉर्म भी बनाया है, जो युवाओं को चुनावी समर्थन देगा।

मुकेश रौशन पर तंज और राजद पर निशाना
महुआ सीट को लेकर मुकेश रौशन पर कटाक्ष करते हुए तेज प्रताप बोले, “हमने उन्हें अमानत के तौर पर सीट दी थी। अब अगर वो रो रहे हैं तो हम उन्हें झुनझुना पकड़ा रहे हैं।”
राजद प्रदेश अध्यक्ष मांगनी लाल मंडल द्वारा तेज प्रताप को ‘बिना अस्तित्व’ वाला कहे जाने पर उन्होंने तीखा जवाब दिया। बोले, “उन्हें अपने अस्तित्व की चिंता करनी चाहिए। इस उम्र में कमंडल लेकर बनारस चले जाएं।”

वीवीआईपी: एक नया राजनीतिक चेहरा
वीवीआईपी पार्टी की घोषणा हाल ही में 29 जून 2025 को प्रदीप निषाद द्वारा की गई थी, जो पहले मुकेश सहनी के करीबी रहे हैं। निषाद ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी 70% सीटें मल्लाह समाज के उम्मीदवारों को देगी।
तेज प्रताप के इस नए राजनीतिक कदम को बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। अब देखना ये होगा कि तेजस्वी और राजद इस चुनौती का सामना कैसे करते हैं।
अधिक ताजा खबरों के लिए पढ़ें Jeb News.