बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » क्राइम न्यूज़ » अकेली लड़कियों को फंसाकर जबरन देह व्यापार में धकेलने वाला गैंग पकड़ा

अकेली लड़कियों को फंसाकर जबरन देह व्यापार में धकेलने वाला गैंग पकड़ा

Share Now :

WhatsApp

“मैं घर की मुश्किलों से तंग आकर रेलवे स्टेशन पर बैठी थी। तभी एक महिला मेरे पास आई और मेरी परेशानी पूछने लगी। पहले तो मैंने कुछ नहीं बताया, लेकिन उसने मुझे भरोसे में लेकर अच्छी ज़िंदगी का लालच दिया और एक अनजान जगह ले गई। वहाँ पहुँचते ही मुझे देह व्यापार के धंधे में ढकेल दिया गया।”

“जब मैंने इनकार किया, तो मुझे पीटा गया। धमकी दी गई कि अगर मैंने ग्राहकों के साथ नहीं जाना, तो मेरी निजी वीडियोस वायरल कर दी जाएँगी। मैं डर गई कि शायद उन्होंने मेरे नहाते या बदलते वक्त छिपकर वीडियो बना लिए होंगे। मैंने गिड़गिड़ाकर कहा कि मुझे छोड़ दो, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ।”

अकेली लड़कियों को फंसाकर जबरन देह व्यापार में धकेलने वाला गैंग पकड़ा
अकेली लड़कियों को फंसाकर जबरन देह व्यापार में धकेलने वाला गैंग पकड़ा

ये दर्दनाक कहानी बिहार के **पूर्णिया** में **सेक्स रैकेट** से बचाई गई तीन लड़कियों ने पुलिस को बताई। पुलिस ने **हरदा बाजार के रेड लाइट एरिया** में छापा मारकर **5 युवतियों और 9 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया**, जिनमें दो महिलाएँ **वर्षा खातून और समीना खातून** भी शामिल हैं।

अकेली लड़कियों को फंसाकर जबरन देह व्यापार में धकेलने वाला गैंग पकड़ा
अकेली लड़कियों को फंसाकर जबरन देह व्यापार में धकेलने वाला गैंग पकड़ा

कैसे फंसाती थीं लड़कियों को?

– यह गैंग **रेलवे स्टेशनों पर अकेली घूमती लड़कियों को निशाना बनाती थी**।
– **अच्छी नौकरी और बेहतर ज़िंदगी का झांसा देकर** उन्हें फँसाया जाता था।
– **मना करने पर मारपीट और ब्लैकमेल किया जाता था**।

सबसे चौंकाने वाला मामला

इनमें से एक **15 साल की किशोरी का अपना ही पिता (शंभू आलम, 50)** उसे जबरन इस धंधे में धकेल रहा था।

पुलिस अब इस गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और अन्य पीड़िताओं को बचाने की कोशिश जारी है।

 

अधिक ताजा खबरों के लिए पढ़ें Jeb News.

Leave a Comment

error: jantaexpress is copyright content