बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » राजनीतिक » राहुल गांधी का एलान – “अब की बार, वोट चोरों की हार होगी”

 राहुल गांधी का एलान – “अब की बार, वोट चोरों की हार होगी”

Share Now :

WhatsApp

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों और कथित वोट चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ने का ऐलान किया है। गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस 17 अगस्त से बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करने जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य लोकतंत्र और मतदाता अधिकारों की रक्षा करना है।

 राहुल गांधी का एलान – "अब की बार, वोट चोरों की हार होगी"
राहुल गांधी का एलान – “अब की बार, वोट चोरों की हार होगी”

राहुल गांधी ने कहा कि यह सिर्फ़ कोई चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि “लोकतंत्र, संविधान और ‘वन मैन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम” है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई की शुरुआत बिहार की धरती से होगी, जहां वर्तमान में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) प्रक्रिया को लेकर विवाद बना हुआ है।

 राहुल गांधी का एलान – "अब की बार, वोट चोरों की हार होगी"
राहुल गांधी का एलान – “अब की बार, वोट चोरों की हार होगी”

राहुल गांधी ने अपने वीडियो संदेश में साफ कहा – “अब की बार, वोट चोरों की हार होगी।” उन्होंने इस यात्रा को वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई बताया, जिसमें युवाओं, किसानों, मज़दूरों और आम नागरिकों से जुड़ने की अपील की गई है।

 राहुल गांधी का एलान – "अब की बार, वोट चोरों की हार होगी"
राहुल गांधी का एलान – “अब की बार, वोट चोरों की हार होगी”

वीडियो में ‘वोट अधिकार यात्रा’ का थीम सॉन्ग और आम लोगों की आवाज़ों को भी शामिल किया गया है, जो चुनावी अधिकारों के संरक्षण की बात करते हैं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस इस अभियान के ज़रिए देशभर में मतदाता सूची को साफ और निष्पक्ष बनाने के लिए दबाव बनाएगी।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा –
“हम पूरे देश में स्वच्छ मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे। युवा, मज़दूर, किसान – हर नागरिक, उठो और इस जनांदोलन से जुड़ो। अब की बार, वोट चोरों की हार – जनता की जीत, संविधान की जीत।”

 राहुल गांधी का एलान – "अब की बार, वोट चोरों की हार होगी"
राहुल गांधी का एलान – “अब की बार, वोट चोरों की हार होगी”

क्या है ‘SIR’ और क्यों है विवाद?

बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर विपक्षी दल, खासकर कांग्रेस, आरोप लगा रहे हैं कि मतदाता सूची में जानबूझकर गड़बड़ी की जा रही है। आरोप है कि बड़ी संख्या में वोटरों के नाम बिना सूचना के काटे जा रहे हैं और एक विशेष वर्ग को लाभ पहुंचाने की कोशिश हो रही है।

इस संदर्भ में कांग्रेस की ‘वोट अधिकार यात्रा’ को विपक्ष की तरफ से एक बड़ा जनांदोलन माना जा रहा है, जिसे आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी लामबंदी के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा

राहुल गांधी के इस एलान के बाद अब निगाहें सत्तारूढ़ दल और चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं। क्या चुनाव आयोग इन आरोपों को संज्ञान में लेगा, या यह मामला केवल राजनीतिक बहस तक सीमित रहेगा — यह आने वाला समय बताएगा।

अधिक ताजा खबरों के लिए पढ़ें Jeb News.

Leave a Comment

error: jantaexpress is copyright content