अररिया, बिहार। आगामी चुनावों को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा शुरू की गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने तीखा हमला बोला है।
मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि यह यात्रा आम मतदाताओं के बीच भ्रम फैलाने का एक प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोटबैंक की राजनीति कर रहे हैं और जनता को गुमराह करने में जुटे हैं।

लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए साधा निशाना
प्रदीप सिंह ने कहा, “लोकसभा चुनाव के दौरान भी इन्हीं नेताओं ने देश के संविधान और आरक्षण व्यवस्था को लेकर झूठी बातें फैलाई थीं, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। नतीजतन, गठबंधन की पार्टियां महज 4 सीटों पर सिमट गईं।” उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब पूरी तरह से जागरूक है और बार-बार झूठे वादों के जाल में नहीं फंसने वाली।

राहुल गांधी पर ‘पिकनिक राजनीति’ का आरोप
सांसद ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि “राहुल गांधी पिकनिक मनाने के लिए भारत भ्रमण पर निकले हैं, लेकिन उनकी राजनीतिक ‘दाल’ अब गलने वाली नहीं है।” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह भ्रम फैलाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

प्रियंका गांधी पर भी निशाना
प्रदीप सिंह ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, “प्रियंका और राहुल जहां-जहां चुनाव प्रचार के लिए गए, वहां कांग्रेस को तीसरे नंबर पर ही संतोष करना पड़ा। इनकी मौजूदगी से पार्टी को फायदा नहीं, बल्कि नुकसान ही हुआ है।”
“बिहार की जनता मूर्ख नहीं”
भाजपा सांसद ने कहा कि विपक्ष यह मानता है कि वह बिहार की जनता को आसानी से बहका सकते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। “बिहार की जनता मूर्ख नहीं है, वह हर बात को समझती है और समय आने पर मुंहतोड़ जवाब देगी,” उन्होंने कहा।
कांग्रेस और राजद को बताया मुद्दाविहीन
प्रदीप सिंह का कहना है कि कांग्रेस और राजद के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। बेरोजगारी, महंगाई और विकास जैसे विषयों पर बोलने के बजाय ये पार्टियां केवल भावनात्मक और झूठे प्रचार के सहारे लोगों को गुमराह करने में लगी हैं।
राजनीतिक विश्लेषण:
सांसद प्रदीप सिंह का यह बयान उस समय आया है जब विपक्ष ‘PDA’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के मतदाताओं को जोड़ने की कोशिश में जुटा है। वहीं भाजपा लगातार अपने कार्यों और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में लगी है। ऐसे में यह बयान चुनावी रणनीति और ध्रुवीकरण के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
अधिक ताजा खबरों के लिए पढ़ें Jeb News.











