किशनगंज/पूर्णिया। सीमांचल की सियासत एक बार फिर गरमाई हुई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) आज यानी 13 सितंबर को किशनगंज के लहरा चौक पर एक बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इस सम्मेलन में सीमांचल के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे और AIMIM की सदस्यता ग्रहण करेंगे। यह आयोजन पार्टी की बिहार में ग्रासरूट स्तर पर पकड़ मजबूत करने की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है, खासकर आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए।
सम्मेलन में AIMIM के वरिष्ठ नेता वारिस पठान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सीमांचल के जिलों में AIMIM का जनाधार बढ़ा है और पार्टी इसे आगामी चुनावों में सीटों में बदलने की तैयारी कर रही है।

महागठबंधन को लेकर राजद पर बरसे अख्तरुल इमान
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और किशनगंज विधायक अख्तरुल इमान ने सम्मेलन से पहले मीडिया से बातचीत में राजद और महागठबंधन पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा:
“हमने सेकुलर वोटों के बिखराव को रोकने के लिए महागठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव ढोल बजाकर पटना में दिया था, लेकिन राजद ने हमारी एक भी बात नहीं सुनी। अब इसका जवाब जनता आगामी चुनाव में देगी।”
उन्होंने कहा कि सीमांचल की उपेक्षा सिर्फ एनडीए नहीं, महागठबंधन की सरकारों में भी हुई है।

PM मोदी के पूर्णिया दौरे पर AIMIM का हमला
अख्तरुल इमान ने 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीएम मोदी को ‘मदारी’ कहकर संबोधित करते हुए कहा:
“यह दौरा महज दिखावा है। जिस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जा रहा है, वह सिर्फ 10% आबादी के लिए उपयोगी है। सीमांचल की 90% जनता को रोजगार, स्वास्थ्य और आपदा राहत की ज़रूरत है।”
अख्तरुल इमान ने मांग की कि अगर प्रधानमंत्री वास्तव में सीमांचल की भलाई चाहते हैं, तो उन्हें निम्नलिखित घोषणाएं करनी चाहिए:
- किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) सेंटर का फंड जल्द से जल्द रिलीज किया जाए।
- किशनगंज में प्रस्तावित नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर तुरंत अमल किया जाए।
- पूर्णिया में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की घोषणा हो।
- सीमांचल के लिए “सीमांचल डेवलपमेंट काउंसिल” का गठन किया जाए।
- सैलाब और बाढ़ से पीड़ित सीमांचल क्षेत्र के लिए विशेष आपदा प्रबंधन योजनाएं लाई जाएं।
पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू, चौथा प्रमुख एयरपोर्ट बना
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह बिहार का चौथा प्रमुख हवाई अड्डा होगा, जो पटना, गया और दरभंगा के बाद आता है। इंडिगो एयरलाइंस ने कोलकाता-पूर्णिया के बीच सप्ताह में तीन उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है, जिससे सीमांचल के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

राजनीतिक तापमान चढ़ा, सीमांचल बना सियासी केंद्र
एक तरफ जहां केंद्र सरकार और एनडीए इसे सीमांचल में विकास की नई शुरुआत बता रही है, वहीं AIMIM इसे चुनावी स्टंट करार दे रही है। ऐसे में सीमांचल की जनता के बीच यह सवाल अब और प्रासंगिक हो गया है कि — क्या सच में विकास हुआ है या यह सब सिर्फ चुनावी तमाशा है?
अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News











