पूर्णिया, बिहार – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को बिहार को 40 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और उसके बाद SSB ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस और RJD पर तीखा हमला बोला।

“बिहार की तुलना बीड़ी से? ये राज्य का अपमान है”
प्रधानमंत्री ने कहा कि RJD और कांग्रेस न सिर्फ बिहार के सम्मान, बल्कि उसकी पहचान के लिए भी खतरा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल बिहार की तुलना बीड़ी से कर चुके हैं, जो राज्य का सीधा अपमान है। उन्होंने मंच से कहा, “ये लोग वोटबैंक के लिए बिहार की सुरक्षा और संसाधनों को दांव पर लगा रहे हैं।”

बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला
PM मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “जो मेरे पहले यहां के चक्कर काटकर गए, उन्हें मखाना का नाम तक नहीं पता होगा।” उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ यात्राएं निकाल रहा है और घुसपैठियों को बचाने में जुटा है, जबकि NDA सरकार देश की सीमाओं और सुरक्षा पर सख्त कदम उठा रही है।

CM नीतीश ने कहा – “प्रधानमंत्री को खड़े होकर प्रणाम कीजिए”
मंच पर प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। नीतीश कुमार ने जनता से आग्रह किया, “प्रधानमंत्री जी ने जो विकास किया है, उसके लिए खड़े होकर उन्हें प्रणाम कीजिए।”

“जंगलराज” की याद और महिलाओं की भूमिका
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ‘जंगलराज’ की चर्चा करते हुए कहा कि राजद के शासनकाल में हत्या और बलात्कार आम बात थी। उन्होंने कहा, “उसी बिहार की माताएं-बहनें आज लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बन रही हैं। ये बदलाव NDA शासन की देन है।”
GST में राहत की घोषणा
प्रधानमंत्री ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 22 सितंबर से, यानी नवरात्र के पहले दिन से, रोजमर्रा की जरूरत की चीजों पर GST में बड़ी राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा, “इससे माताओं-बहनों की रसोई का खर्च काफी कम हो जाएगा। यह दिवाली और छठ से पहले एक बड़ा तोहफा है।”
अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News











