बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » लेटेस्ट न्यूज़ » कटिहार में पैसों के विवाद में गोलियां चलीं

कटिहार में पैसों के विवाद में गोलियां चलीं

Share Now :

WhatsApp

 

कटिहार (बिहार) – कोढ़ा थाना क्षेत्र के पचमा गांव में गुरुवार रात पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त विवाद हो गया, जो देखते ही देखते फायरिंग तक पहुंच गया। घटना में एक पक्ष ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे पक्ष ने मोटरसाइकिल और बड़ी रकम लूटे जाने की शिकायत की है। पुलिस दोनों तरफ से मिले आवेदन के आधार पर जांच में जुटी है।

कटिहार में पैसों के विवाद में गोलियां चलीं
कटिहार में पैसों के विवाद में गोलियां चलीं

क्या है मामला?

पीड़ित मनीष मिलन द्वारा थाने में दर्ज कराए गए आवेदन के अनुसार, उन्होंने करीब एक साल पहले ज्योतिष कुमार रंजन को ₹97,000 उधार दिए थे। 19 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे जब मनीष ने पैसे वापस मांगे, तो ज्योतिष ने पहले गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की धमकी दी।

कटिहार में पैसों के विवाद में गोलियां चलीं
कटिहार में पैसों के विवाद में गोलियां चलीं

रात में हुआ हमला

मनीष का दावा है कि उसी रात लगभग 11:30 बजे ज्योतिष अपने दो साथियों – कुंदन कुमार पंडित और मुन्सी कुमार मंडल – के साथ उनके घर पहुंचा और तीनों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर मनीष के परिवार वाले और ग्रामीण जाग गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। एक हमलावर अपनी मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर भागा, जबकि बाकी कार से भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किए हैं।

कटिहार में पैसों के विवाद में गोलियां चलीं
कटिहार में पैसों के विवाद में गोलियां चलीं

दूसरे पक्ष का पलटवार

वहीं, आरोपों से इनकार करते हुए ज्योतिष कुमार रंजन ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि मनीष मिलन ने उनकी बाइक और ₹9 लाख रुपये जबरन छीन लिए हैं। उन्होंने भी इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है और कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं।

पुलिस जांच में जुटी

कोढ़ा थाना पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से मिले आवेदन दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटना से गांव में तनाव का माहौल है, हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है।

अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News

Leave a Comment

error: jantaexpress is copyright content