किशनगंज के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र स्थित जनता हाट मैदान में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की रात्रि जनसभा उस वक्त विवादों में घिर गई, जब कार्यक्रम के दौरान अचानक लाइट चली गई और पूरा मैदान अंधेरे में डूब गया।
लाइटिंग व्यवस्था के फेल होते ही मंच से ओवैसी ने समर्थकों से कहा—
“बत्ती जलाओ, ताकि गद्दारों को पता चले कि उनकी बत्ती गुल होने वाली है।”
इस अपील पर समर्थकों ने मोबाइल फ्लैशलाइट जलाकर माहौल को रोशन कर दिया और सभा जारी रही।

लेकिन इसी दौरान AIMIM के बहादुरगंज विधानसभा प्रत्याशी तौसीफ आलम का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मंच से ही टेंट व्यवसाई महमूद को खुलेआम धमकी देते हुए कहा—
“1 लाख 25 हजार रुपए लिए और फिर भी अंधेरा? उसको छोड़ेंगे नहीं!”

रात करीब 12 बजे हुई इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आश्चर्य की बात यह रही कि मंच पर मौजूद अन्य AIMIM नेताओं ने इस बयान पर कोई आपत्ति नहीं जताई।

यह जनसभा ओवैसी की सीमांचल न्याय यात्रा का हिस्सा थी, जो 24 सितंबर को किशनगंज से शुरू होकर अररिया, कटिहार और पूर्णिया तक जाएगी। सभा में ओवैसी ने केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक पर भी तीखी आलोचना करते हुए उसे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला बताया।
हालांकि सभा का उद्देश्य राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाना था, लेकिन अव्यवस्था और मंच से दी गई धमकी ने इसे विवादों के घेरे में ला दिया है।
अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News











