अररिया, बिहार:
जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हुई सनसनीखेज पेट्रोल पंप लूट की घटना को अररिया पुलिस ने महज दो घंटे में सुलझा कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की रकम, अवैध हथियार और भारी मात्रा में जाली नोट बरामद किए हैं।

कैसे हुई घटना?
रविवार सुबह लगभग 7 बजे, दो अज्ञात अपराधी काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर जोकीहाट थाना अंतर्गत एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। पंप पर तैनात नोजल मैन अरुण कुमार पोद्दार को उन्होंने हथियार का भय दिखाया और 50 हजार रुपये लूट लिए। लूट की इस वारदात के बाद अपराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की और फरार हो गए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के नेतृत्व में जोकीहाट थाना की पुलिस टीम और विशेष छापामारी दल ने कार्रवाई शुरू की। तकनीकी सहायता और स्थानीय सूचना तंत्र के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में अपराधियों की पहचान कर ली और मटियारी गांव से दोनों आरोपियों को धर-दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों की पहचान मोहम्मद रोजिद उर्फ सद्दाम और मोहम्मद जाहिद के रूप में हुई है। दोनों आरोपी जोकीहाट थाना क्षेत्र के मटियारी गांव के निवासी हैं। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
बरामदगी और खुलासे
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद कीं:
- ₹50,000 नकद (लूटी गई राशि)
- ₹50,000 मूल्य के जाली नोट
- दो देशी पिस्टल
- पांच जिंदा कारतूस
- एक लाइटर गन
- एक मोबाइल फ़ोन
- काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (जिसका उपयोग वारदात में हुआ था)
जाली नोट मोहम्मद रोजिद के घर से बरामद हुए हैं, जिसके संबंध में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन नोटों की आपूर्ति कहां से हो रही थी और क्या इसके तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं।
अन्य मामलों में भी शामिल रहे आरोपी
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने इससे पहले जोकीहाट थाना कांड संख्या 331/25 के तहत भेभरा ओवरब्रिज के पास टोल प्लाजा पर मोबाइल छिनतई और गोलीकांड की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
इसके अलावा, आरोपी मोहम्मद रोजिद का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ पलासी थाना में पूर्व में कांड संख्या 211/20 के तहत मामला दर्ज है।
कानूनी कार्रवाई और केस रजिस्ट्रेशन
गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ जोकीहाट थाना में कांड संख्या 338/25 और 339/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन धाराओं में आर्म्स एक्ट भी शामिल है।
किसने निभाई प्रमुख भूमिका?
इस छापामारी और गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक रजनीकांत कुमार, इम्तेयाज़ खान, सोनाली कुमारी, बसंत सिंह, सुभाष चंद्रा और सशस्त्र बलों की टीम शामिल रही। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।
पुलिस अलर्ट मोड में, जाली नोटों की जांच तेज
घटना के बाद पुलिस जिले में जाली नोटों के प्रसार और अवैध हथियारों के नेटवर्क को लेकर सतर्क हो गई है। एसडीपीओ ने जानकारी दी कि रोजिद के घर से मिले जाली नोटों को लेकर विशेष टीम जांच में जुटी है और जल्द ही इसके पीछे सक्रिय नेटवर्क का भी खुलासा किया जाएगा।
अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.











