बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » एक्सीडेंट न्यूज़ » किशनगंज में NH-327ई पर चावल से लदे ट्रक में लगी आग

किशनगंज में NH-327ई पर चावल से लदे ट्रक में लगी आग

Share Now :

WhatsApp

 

किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। NH-327ई पर खड़े एक चावल से लदे ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की वजह ट्रक चालक द्वारा केबिन में छोटे गैस सिलेंडर पर खाना बनाना बताई जा रही है। इस हादसे में ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जबकि चालक झुलस गया।

किशनगंज में NH-327ई पर चावल से लदे ट्रक में लगी आग
किशनगंज में NH-327ई पर चावल से लदे ट्रक में लगी आग

🔥 कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश नंबर प्लेट वाला ट्रक शुक्रवार रात बहादुरगंज के पास सड़क किनारे खड़ा था। ट्रक में हजारों बोरियां चावल लदी हुई थीं। इसी दौरान चालक ट्रक के केबिन में छोटे सिलेंडर पर खाना पका रहा था। खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से लीकेज हुआ और अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही सेकंड में लपटों ने पूरे केबिन और ट्रक के आगे के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।

चालक ने किसी तरह केबिन से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग तेज हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए उसे बाहर निकाला और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बहादुरगंज पहुंचाया। घायल चालक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी के रूप में हुई है।

 

🚒 आग बुझाने में लगी एक घंटे की मशक्कत

आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि कुछ ही मिनटों में ट्रक का इंजन और आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। आग बुझाने के दौरान NH-327ई पर लगभग एक घंटे तक लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने बाद में खोलवाया।

🚨 फायर ब्रिगेड और पुलिस पर लापरवाही के आरोप

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस की देरी पर नाराजगी जताई।
प्रत्यक्षदर्शी रोशन कुमार मंडल ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले ट्रक में आग लगते देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचीं।

वहीं वीरपुर निवासी इस्राइल अशरफी ने बताया कि उन्होंने बहादुरगंज थाना, फायर ब्रिगेड और डायल 112 पर कई बार कॉल किया, लेकिन मदद देर से मिली। उन्होंने कहा,

“थाना महज आधा किलोमीटर दूर है, फिर भी पुलिस करीब 45 मिनट बाद पहुंची। मैंने खुद झुलसे हुए चालक को अस्पताल पहुंचाया।”

🧾 जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह सिलेंडर ब्लास्ट या गैस लीकेज से लगी आग मानी जा रही है।

पुलिस ने कहा है कि फायर ब्रिगेड की देरी के आरोपों की भी जांच की जाएगी। वहीं प्रशासन ने अपील की है कि चालक यात्रा के दौरान या ट्रक में खाना पकाने से परहेज करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.

Leave a Comment

error: jantaexpress is copyright content