बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के अलता में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। राजद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के समर्थन में आयोजित इस सभा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। सभा स्थल पर पहुंचते ही तेजस्वी यादव का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारेबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया।
तेजस्वी बोले -अमित शाह की गीदड़ भभकी से नहीं डरता लालू का बेटा
एनडीए सरकार पर तीखा प्रहार
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन की शुरुआत में एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और यह चुनाव “जनता बनाम जुल्म की सरकार” का है। उन्होंने कहा,
“जब पानी बहुत दिनों तक एक जगह रुका रहता है तो वह सड़ जाता है, कुछ वैसी ही हालत आज बिहार की मौजूदा सरकार की है।”
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने बिहार को विकास के नाम पर ठगा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार ने राज्य की जनता को परेशान कर दिया है, लेकिन सत्ताधारी दल के नेता केवल विपक्ष को बदनाम करने में लगे रहते हैं।
तेजस्वी बोले -अमित शाह की गीदड़ भभकी से नहीं डरता लालू का बेटा
“लालू प्रसाद ने हमेशा RSS और भाजपा से लड़ी लड़ाई”
तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक विरासत का जिक्र करते हुए कहा कि वे भाजपा और आरएसएस की विचारधारा से आज नहीं, बल्कि दशकों से लड़ते आए हैं। उन्होंने कहा,
“लालू जी ने ही लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार किया था, जब देश में सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश हो रही थी। उन्होंने कभी डरना नहीं सीखा, और मैं भी उसी रास्ते पर चल रहा हूं।”
तेजस्वी बोले -अमित शाह की गीदड़ भभकी से नहीं डरता लालू का बेटा
मोदी और शाह पर सीधा हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा,
“मोदी जी बिहार आते हैं तो सिर्फ तेजस्वी और लालू जी को गाली देकर चले जाते हैं। उन्हें बिहार की जनता के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है।”
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं, केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं पर केस और मुकदमे करती है, लेकिन “हम लोग डरने वाले नहीं हैं।”
तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर सीधा हमला बोलते हुए कहा,
“अमित शाह हमें गीदड़ भभकी दे रहे हैं, लेकिन जब लालू जी इनके आका से नहीं डरे, तो उनका बेटा भी किसी से डरने वाला नहीं है।”
तेजस्वी बोले -अमित शाह की गीदड़ भभकी से नहीं डरता लालू का बेटा
मुजाहिद आलम के लिए वोट की अपील
तेजस्वी ने जनता से अपील की कि वे राजद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार की आत्मा को बचाने का चुनाव है और जनता को एकजुट होकर एनडीए सरकार को जवाब देना होगा।
मंच पर मौजूद रहे कई नेता
कार्यक्रम में वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी, कारी शोएब, और कई स्थानीय राजद नेता मौजूद रहे। वक्ताओं ने एकजुट होकर एनडीए के खिलाफ मोर्चा खोलने का संकल्प लिया।
सभा के अंत में कार्यकर्ताओं ने “तेजस्वी यादव जिंदाबाद, बदलाव की लहर चल पड़ी है” जैसे नारों से माहौल गुंजा दिया।