बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » राजनीतिक » कोचाधामन में राजद प्रखंड अध्यक्ष सहित कई नेताओं का सामूहिक इस्तीफा

कोचाधामन में राजद प्रखंड अध्यक्ष सहित कई नेताओं का सामूहिक इस्तीफा

Share Now :

WhatsApp

किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। टिकट बंटवारे को लेकर मचे घमासान के बीच रविवार शाम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मुस्ताक आलम सहित सभी पंचायत अध्यक्षों और कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया। इस घटनाक्रम ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है।

कोचाधामन में राजद प्रखंड अध्यक्ष सहित कई नेताओं का सामूहिक इस्तीफा
कोचाधामन में राजद प्रखंड अध्यक्ष सहित कई नेताओं का सामूहिक इस्तीफा

तेजस्वी यादव की हालिया सभा के बाद से ही कोचाधामन में असंतोष की सुगबुगाहट तेज थी। इस्तीफा देने वाले नेताओं का कहना है कि पार्टी नेतृत्व ने समर्पित और पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर बाहरी उम्मीदवार को टिकट देकर “नाइंसाफी” की है। इस्तीफे की घोषणा के दौरान कई जगहों पर तेजस्वी यादव और राजद नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी भी हुई।

कोचाधामन में राजद प्रखंड अध्यक्ष सहित कई नेताओं का सामूहिक इस्तीफा
कोचाधामन में राजद प्रखंड अध्यक्ष सहित कई नेताओं का सामूहिक इस्तीफा

प्रखंड अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने बताया, “हमने हमेशा पार्टी के लिए संघर्ष किया, लेकिन टिकट वितरण में समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई। नेतृत्व के इस रवैये से कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है।”

इस्तीफा देने वालों में मुस्ताक आलम के साथ मुर्शीद, नवेद, शमशाद, अकमल यज़दानी, रिजवान, नूर इस्लाम, अथर इक़बाल, फ़िरोज़ बाबू, शहफैज, रॉकी, श्याम, रेहान और मोहसिन सहित सभी पंचायत अध्यक्ष शामिल हैं। इसके अलावा, पूर्व विधायक इजहार असफी के पुत्र और राजद नेता इम्तियाज अशफी भी इस समूह में मौजूद रहे, जो पार्टी नेतृत्व से नाराज बताए जा रहे हैं।

 

गौरतलब है कि राजद ने इस बार कोचाधामन से मौजूदा विधायक इजहार असफी का टिकट काटकर मास्टर मुजाहिद आलम को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के इसी फैसले को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है, जिसके चलते यह सामूहिक इस्तीफा सामने आया।

हालांकि, इस्तीफा देने वाले नेताओं ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे आगे किस दल में शामिल होंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बगावत राजद की स्थानीय संगठनात्मक स्थिति को कमजोर कर सकती है। वहीं, इस असंतोष का सीधा फायदा एआईएमआईएम (AIMIM) और एनडीए (NDA) को मिल सकता है, जो इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं।

चुनाव से ठीक पहले इस तरह के घटनाक्रम से कोचाधामन सीट पर राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं।

अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.

Leave a Comment

error: jantaexpress is copyright content