बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » राजनीतिक » किशनगंज में कांग्रेस की रैली में गरजी कन्हैया कुमार की हुंकार

किशनगंज में कांग्रेस की रैली में गरजी कन्हैया कुमार की हुंकार

Share Now :

WhatsApp

 

किशनगंज के पोठिया प्रखंड क्षेत्र स्थित कचहरी मैदान में सोमवार को कांग्रेस की ओर से एक विशाल जनसभा आयोजित की गई। इस सभा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, जन अधिकार पार्टी (JAP) प्रमुख पप्पू यादव, किशनगंज सांसद मो. जावेद आजाद, और कांग्रेस प्रत्याशी कमरूल होदा समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

सभा के दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अपने चिर-परिचित व्यंग्यात्मक अंदाज में उन्होंने कहा कि “देश ने मजेदार प्रधानमंत्री चुना है, जो खुद भी रील बनाते हैं और पूरा मंत्रिमंडल भी रील बना रहा है।”

किशनगंज में कांग्रेस की रैली में गरजी कन्हैया कुमार की हुंकार
किशनगंज में कांग्रेस की रैली में गरजी कन्हैया कुमार की हुंकार

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री जब भाषण देने आते हैं तो कहते हैं कि डेटा सस्ता हो गया है — रील बनाइए और करोड़पति बन जाइए। लेकिन चाचा खेला करते हैं अमित शाह के बेटे से, उनसे क्यों नहीं रील बनवाते हैं? उन्हें तो BCCI का सेक्रेटरी बना दिया गया है।”

किशनगंज में कांग्रेस की रैली में गरजी कन्हैया कुमार की हुंकार
किशनगंज में कांग्रेस की रैली में गरजी कन्हैया कुमार की हुंकार

‘पीएम जबरदस्ती भलाई करते हैं’ — कन्हैया का व्यंग्य

कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि “पीएम जबरदस्ती भलाई करते हैं। किसानों के लिए भी किसान आंदोलन लाकर जबरदस्ती भलाई की थी।”
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री कहते हैं कि वो रोज़ 18 घंटे काम करते हैं, इसलिए नींद पूरी नहीं होती। नींद पूरी नहीं होने से खराब सपने आते हैं। शायद इसी वजह से उन्हें सपना आया कि अल्पसंख्यकों का भला करना चाहिए। वक्फ की ज़मीनों पर जो माफिया कब्जा कर चुके हैं, उसके नाम पर वो दिखावटी भलाई करना चाहते हैं।”

कन्हैया कुमार ने मंच से भाजपा पर EVM हैकिंग और वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “वोट का अधिकार सभी को समान है, लेकिन भाजपा लोकतंत्र की बुनियाद से खिलवाड़ कर रही है। जनता को जागरूक होकर इस साजिश का जवाब देना होगा।”

किशनगंज में कांग्रेस की रैली में गरजी कन्हैया कुमार की हुंकार
किशनगंज में कांग्रेस की रैली में गरजी कन्हैया कुमार की हुंकार

पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह को बताया ‘दोगला आदमी’

सभा में मौजूद जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने भी मंच से भाजपा और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “गिरिराज सिंह दोगला आदमी है। उन्हें शर्म नहीं आती कि वे अंग्रेजों का साथ देने वालों में से हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “सीमांचल पर जब भी कोई अन्याय होता है, सदन में दो बेटे आवाज़ उठाते हैं — एक तरफ पप्पू यादव और दूसरी तरफ सांसद डॉक्टर जावेद आजाद। बाकी सब चुप रहते हैं।”

किशनगंज में कांग्रेस की रैली में गरजी कन्हैया कुमार की हुंकार
किशनगंज में कांग्रेस की रैली में गरजी कन्हैया कुमार की हुंकार

सभा में दिखा INDIA गठबंधन का एकजुट संदेश

किशनगंज की इस रैली में कांग्रेस और सहयोगी दलों के नेताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने, गरीबों और अल्पसंख्यकों की उपेक्षा करने और संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें स्थानीय युवाओं और महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी देखी गई।

अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.

Leave a Comment

error: jantaexpress is copyright content