बहादुरगंज (बिहार):
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को बिहार के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के नया लौचा हाट में आयोजित एक जनसभा में राजद नेता तेजस्वी यादव पर करारा प्रहार किया।
यह जनसभा एआईएमआईएम प्रत्याशी तौसीफ आलम के समर्थन में आयोजित की गई थी। सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने उन्हें “चरमपंथी” कहकर न केवल उनकी, बल्कि बिहार के मुस्लिम समाज की भी तौहीन की है।
असदुद्दीन ओवैसी का तेजस्वी यादव पर तीखा हमला
ओवैसी ने कहा,
“तेजस्वी यादव ने मुझे चरमपंथी कहा है। मैं पांच बार का सांसद हूं और दो बार मुझे ‘सर्वश्रेष्ठ सांसद’ का पुरस्कार मिला है। अगर एक जनप्रतिनिधि जो संसद में जनता की आवाज़ उठाता है, उसे चरमपंथी कहा जाएगा, तो यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि आप सबकी बेइज़्ज़ती है।”
असदुद्दीन ओवैसी का तेजस्वी यादव पर तीखा हमला
उन्होंने आगे कांग्रेस प्रत्याशी मुसब्बिर आलम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन जिनको मुख्यमंत्री बनाना चाहता है, वे 17% बिहार की जनता को “चरमपंथी” बता रहे हैं।
“आप बताइए, क्या आप ऐसे लोगों को वोट देंगे जो आपको ही चरमपंथी कहते हैं?” – ओवैसी ने उपस्थित भीड़ से सवाल किया।
असदुद्दीन ओवैसी का तेजस्वी यादव पर तीखा हमला
ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी समानता, न्याय और सम्मान की राजनीति करती है और किसी भी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे “अपनी आवाज़ और अपनी ताकत को पहचानें” और अपने हितों की रक्षा करने वाली सरकार को चुनें।
असदुद्दीन ओवैसी का तेजस्वी यादव पर तीखा हमला
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ओवैसी का यह बयान बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है, खासकर सीमांचल के इलाकों में जहां AIMIM का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है।