बेखौफ जुबां बे बाक अंदाज

Home » राजनीतिक » ठाकुरगंज में गरजे असदुद्दीन ओवैसी, कहा – “तेजस्वी मुझे आतंकवादी कहते हैं

ठाकुरगंज में गरजे असदुद्दीन ओवैसी, कहा – “तेजस्वी मुझे आतंकवादी कहते हैं

Share Now :

WhatsApp

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, सीमांचल की सियासत में भी गर्मी बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया।

ठाकुरगंज में गरजे असदुद्दीन ओवैसी, कहा – "तेजस्वी मुझे आतंकवादी कहते हैं
ठाकुरगंज में गरजे असदुद्दीन ओवैसी, कहा – “तेजस्वी मुझे आतंकवादी कहते हैं

सभा में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए ओवैसी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा,

“तेजस्वी यादव मुझे आतंकवादी और चरमपंथी कहते हैं। मैं पूछना चाहता हूं — क्या आप ऐसे लोगों को वोट देंगे जो अपने विरोधियों को गालियां देते हैं और जनता को बांटने की राजनीति करते हैं?”

ठाकुरगंज में गरजे असदुद्दीन ओवैसी, कहा – "तेजस्वी मुझे आतंकवादी कहते हैं
ठाकुरगंज में गरजे असदुद्दीन ओवैसी, कहा – “तेजस्वी मुझे आतंकवादी कहते हैं

ओवैसी ने आगे कहा कि बिहार की राजनीति में जातिवाद और परिवारवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं, लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है। उन्होंने सवाल उठाया,

“जब मल्लाह का बेटा उप मुख्यमंत्री बन सकता है, तो फातिमा का बेटा मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता? हर नागरिक को बराबरी का हक़ है।”

AIMIM प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार की प्रमुख पार्टियों ने सीमांचल क्षेत्र की उपेक्षा की है। उन्होंने कहा,

“इनलोगों ने सीमांचल को वीरान छोड़ दिया। इन्हें सीमांचल की याद सिर्फ चुनाव के वक्त आती है। बाकी पांच साल ये लोग यहां झांकने तक नहीं आते।”

सभा के दौरान ओवैसी ने पार्टी के ठाकुरगंज प्रत्याशी गुलाम हसनैन के समर्थन में वोट मांगे और जनता से कई वादे किए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी को मौका मिला, तो सीमांचल के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी, शिक्षा, रोज़गार और स्वास्थ्य सुविधाओं को मज़बूत किया जाएगा।

ओवैसी के इस बयान के बाद ठाकुरगंज की सियासत में नई हलचल देखी जा रही है। सीमांचल क्षेत्र में AIMIM की सक्रियता से अन्य दलों के समीकरण भी प्रभावित होते दिख रहे हैं।

अधिक अपडेट के लिए पढ़ें Jeb News.

Leave a Comment

error: jantaexpress is copyright content